23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : मालवाहक गाड़ी से 71,500 रुपये जब्त, व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ीं

केशरपुर चेकनाका पर चला वाहन जांच अभियान

गालूडीह. घाटशिला उपचुनाव के मद्देनज़र गालूडीह थाना क्षेत्र के केशरपुर चेकनाका पर गुरुवार शाम पुलिस और एसएसटी की संयुक्त टीम ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान एक मालवाहक गाड़ी से मजिस्ट्रेट इम्तियाज अंसारी की मौजूदगी में 71,500 रुपये नकद बरामद किये गये. वाहन चालक पूछताछ में पैसों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाया. गालूडीह थाना प्रभारी अंकु कुमार ने बताया कि निर्धारित नियमों के अनुसार यदि किसी के पास 50,000 से अधिक नगद पाये जाते हैं और उसके लिए वैध प्रमाण प्रस्तुत नहीं किये जाते हैं, तो राशि को जब्त की जाती है. पुलिस ने जब्ती सूची तैयार कर पैसे को अपने कब्जे में ले लिया. गालूडीह होकर पश्चिम बंगाल के बांदवान जाने वाला यह मार्ग स्थानीय व्यापार का प्रमुख रास्ता है. इस रास्ते से मुर्गी, बकरी, सब्जी, धान, चावल और मुढ़ी के व्यापारी नियमित रूप से आवाजाही करते हैं कच्चे धंधे में नगद रुपयों की जरूरत होती है. झारखंड के लोग बंगाल सामान खरीदी के लिए जाते हैं. इधर उप चुनाव में चेकनाका बनने इन व्यापारियों की परेशानी बढ़ गयी है. नियम हैं कि 50 हजार से अधिक रुपये होंगे तो उसका सही जानकारी और कागजात नहीं दिखाने पर जब्त हो जायेगा. अगर सही कागजात हो तो रुपये जब्त नहीं होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel