राजनगर.
बिरसा मुंडा जयंती व झारखंड स्थापना दिवस पर प्रखंड क्षेत्र के धुरीपदा गांव में बीएमसी धुरीपदा की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को होगा. पहले दिन अंडर-15 बालक व बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. बालिका वर्ग में तूफान एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, बीएमसी धुरीपदा उपविजेता रहा. दूसरे और तीसरे दिन मुख्य फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच वीर बिरसा बारुबेड़ा व लालित स्पोर्टिंग के बीच हुआ, जिसमें वीर बिरसा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनी. लालित स्पोर्टिंग उपविजेता, हर्षित स्पोर्टिंग तृतीय व एसआरसी जामडीह चतुर्थ स्थान पर रहा.सांसद ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत
फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जोबा माझी, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कालीपद सोरेन, झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ लालू हांसदा, प्रखंड उपाध्यक्ष भक्तू मार्डी, शेखर महाकुड़ व रवि माझी उपस्थित थे. सांसद ने विजेता व श्री सोरेन ने उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया. तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

