10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बहरागोड़ पुलिस की दबिश, विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

42 बोतल विदेशी शराब की कीमत 25 हजार आंकी गयी

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा थाना अंतर्गत एनएच-49 शासन चौक के समीप मंगलवार की शाम को थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान दो बाइक (जेएच 05 एम/5173 एवं ऑडी 11-2627) से करीब 42 पीस शराब की बोतलें बरामद की गयीं. वहीं दो बाइक पर सवार तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुअनि सोहराय उरांव के लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिक की दर्ज करते हुए बुधवार को आरोपी शासन के सुब्रतो जाना, ईटामुंडा के रतिकांत पातर एवं अनंत पातर को पुलिस ने न्यायिक हिरासत घाटशिला भेज दिया गया. 42 पीस विदेशी शराब की अनुमानित लागत लगभग 25,000 रुपये की है.

बंगाल से शासन गांव ले जा रहे थे शराब

जानकारी हो कि आरोपी पश्चिम बंगाल से शराब की बोतलें बाइक से शासन गांव ले जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन आरोपियों को धर दबोचा. लगातार बहरागोड़ा पुलिस इस क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि लगातार क्षेत्र में मादक पदार्थों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. मादक पदार्थ से गांव व समाज बर्बाद हो रहे हैं, इसको रोकना पुलिस का एकमात्र उद्देश्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel