15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बूढ़े मां-बाप को सताने वालों की खैर नहीं

डालसा ने वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकार की जानकारी दी

पोटका. डालसा के पूर्वी सिंहभूम के सचिव धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर पोटका पंचायत के टागरसाई गांव में ग्रामीणों के साथ विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया. ग्रामीणों को इस दिवस को मनाए जाने का महत्व को बताया गया. वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकार की जानकारी दी गयी. यहां बताया गया कि साठ वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति को वरिष्ठ नागरिक कहते है. अगर किसी भी वृद्ध पर किसी के द्वारा किसी प्रकार की प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. इस मामले में तीन महीने का जेल और 5 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है. किसी वरिष्ठ नागरिकों के जायदाद पर उसके उत्तराधिकारी का अधिकार माना जाता है. उसी प्रकार वृद्धावस्था में देखभाल करना उसके उत्तराधिकारी के कर्तव्य में शामिल है, अगर कोई बुजुर्ग परेशान या किसी मुसीबत में हैं, तो मदद के लिए 14567 इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. यह नंबर हर दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चालू रहता है. विधिक सेवा या अन्यान्य सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए लीगल एड क्लिनिक पोटका में संपर्क करने के लिए कहा गया. मौके पर ग्रामीणों के साथ डालसा के पीएलवी चयन मंडल, डोबो चकिया, छाकु माझी, मीरा मंडल, सबिता सोरेन, बसंती सरदार, राजेश माहली, गौतम सरदार, मकरो कर्मकार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel