11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : सड़क का जल्द निर्माण हो, वरना आंदोलन : ग्रामीण

धालभूमगढ़. बांधगुटू से गोगलो घाट तक सड़क वर्षों से बदहाल, चलना दूभर

धालभूमगढ़.

धालभूमगढ़ प्रखंड की कानास पंचायत अंतर्गत बांधगुटु सिदो-कान्हू चौक से गोगलो सुवर्णरेखा पुल तक सड़क जर्जर है. इसपर पैदल चलना भी कठिन है. वाहनों व एंबुलेंस को आने में परेशानी होती है. ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से सड़क मरम्मत की मांग कर रहे हैं. अब तक प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने कदम नहीं उठाया. ग्रामीणों ने गुरुवार को ग्राम प्रधान श्याम चरण हांसदा की अध्यक्षता में स्कूल के पास बैठक की. निर्णय लिया कि उपायुक्त और बीडीओ को ज्ञापन दिया जायेगा. यदि शीघ्र सड़क निर्माण नहीं हुआ, तो वे प्रदर्शन के साथ मतदान का बहिष्कार कर सकते हैं. बताया कि सड़क का कालीकरण लगभग 10 वर्ष पूर्व हुआ था. उसके बाद से मरम्मत नहीं हुई. सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है.

मार्ग पर दौड़ते हैं बालू व पत्थर लदे ट्रैक्टर

बांधगुटु चौक से गोगलो सुवर्णरेखा पुल तक लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. पिच पूरी तरह से उखड़ चुकी है. सड़क पर दिन-रात बालू और पत्थर लदे ट्रैक्टरों के परिवहन होते हैं. इस मार्ग से बांधगुटु, रोमाशोली, गोगलो, कांड्रापाड़ा समेत लगभग छह मौजा के ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, स्कूल और कॉलेज पहुंचते हैं. गुड़ाबांदा क्षेत्र के लोग भी धालभूमगढ़ आने-जाने के लिए इसी सड़क का उपयोग करते हैं.

सात अक्तूबर को डीसी व बीडीओ को सौंपा था ज्ञापन

बीते 28 सितंबर को 6 मौजा के ग्रामीणों ने बैठक कर सड़क मरम्मत के लिए उपायुक्त व बीडीओ को ज्ञापन देने का निर्णय लिया था. इसके तहत 7 अक्तूबर को उपायुक्त व बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया था. मौके पर राम मुर्मू, छोटू हांसदा, दासो हांसदा, सिदो नाथ किस्कु, मानिक राम सोरेन, गुहिराम हांसदा, बालक पातर, कमल पातर, वीरेंद्र नाथ पातर, शिव शंकर पातर, ओमिलाल हांसदा, रामदास हांसदा, किस्तो हांसदा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel