पुलिस का अनुमान, स्थानीय की मदद से बाहरी लोगों ने घटना को दिया अंजाम घाटशिला. घाटशिला थाना क्षेत्र के फूलडुंगरी में हाइवे किनारे मोहम्मद हबीब की बैटरी दुकान में बुधवार रात सेंधमारी कर करीब साढ़े तीन लाख की बैटरियां और अन्य सामग्रियों की चोरी हो गयी. घटना की जानकारी गुरुवार सुबह मिली, जब मो. हबीब का बेटा अरबाज दुकान खोलने पहुंचा. मो. हबीब ने बताया कि बुधवार को जमशेदपुर से करीब एक लाख रुपये की 14 नयी बैटरी खरीद कर लाया था. चोरी हुई सामग्री में नयी बैटरियां, 30 पुरानी बैटरियां और पांच ग्राहकों की जमा बैटरियां शामिल हैं. इसके अलावा अन्य सामानों की चोरी हुई है. इधर, घाटशिला थाना प्रभारी बंश नारायण सिंह ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया. आस-पास के रेंज कार्यालय की सीसीटीवी से जांच करने की कोशिश की, लेकिन वह खराब निकला. पुलिस का अनुमान है कि, स्थानीय लोगों की मिली भगत से बाहरी लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. क्योंकि नयी बैटरियों के आने की जानकारी चोरों को मिल गयी थी. पुलिस का मानना है कि, चोर दुकान के पीछे की खिड़की से अंदर घुसा और बैटरियों को टेंपो या अन्य चार पहिया वाहन में लाद कर फरार हो गया. वहीं, स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी दुकानदारों को मिलकर रात में पहरा देना जरूरी है. हाईवे पर लगातार वाहनों आवागमन और पुलिस गश्ती के बावजूद इतनी बड़ी चोरी चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

