गालूडीह.
घाटशिला प्रखंड क्षेत्र में बढ़ती ठंड ने सबर और बिरहोर आदिम जनजातियों की परेशानी बढ़ा दी है. इनके पास न गर्म कपड़े हैं और न ही पर्याप्त कंबल. सर्द रातें ठिठुरन में गुजर रही हैं. अब तक प्रखंड में सरकारी कंबल नहीं पहुंचे हैं, जबकि पंचायत स्तर पर शिविर जारी हैं. पिछले साल नवंबर तक कंबल बांट दिए गए थे, पर इस बार नवंबर बीतने को है और वितरण शुरू नहीं हुआ. प्रखंड कार्यालय से पूछने पर जवाब मिलता है कि अब तक कंबल प्राप्त नहीं हुए हैं. लगातार गिरते तापमान के बीच फुटपाथ पर रहने वाले गरीब और जर्जर घरों में रह रहे सबर परिवार ठंड से बेहाल हैं. सबर बस्तियों में लोग जंगल से लकड़ी लाकर शाम होते ही अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश करते हैं. कुछ समाजसेवी संगठनों ने कंबल वितरण शुरू किया है, लेकिन सरकारी सहायता अभी नहीं पहुंची है. दारीसाई, घुटिया, केशरपुर, हलुदबनी, धोडांगा, बासाडेरा और भादुआ गांवों में सबर समुदाय उसी पुरानी दिनचर्या में जीवनयापन कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

