बरसोल. पाथरा पंचायत के सालदोहा में इस वर्ष बाइचांस क्लब की ओर से काली पूजा को लेकर उत्साह है. वर्ष 1995 में शुरू पूजा आज क्षेत्र की एक गौरवशाली परंपरा बन चुकी है, जिसे हर साल हजारों भक्तों के साथ हर्षोल्लास से मनाया जाता है. सालदोहा मैदान परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण कार्य तेजी पर है. 1.50 लाख रुपये से पंडाल बनाया जा रहा है. पंडाल की भव्यता के साथ पूजा के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. मां काली के दर्शन और प्रसाद ग्रहण करने के लिए दूर-दराज से भक्तजन यहां पहुंचते हैं. सालदोहा काली पूजा कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य इस पुनीत कार्य को सफल बनाने के लिए दिन-रात लगे हैं. पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष नंदन वीर, शुभेंदु भोल, अंजन भोल, मृणाल कांति भोल, देवेश बेज, अमरेश दे, उज्ज्वल बीर, राजू बीर, बीजू घटवारी, गौतम भोल, तारक नाथ भोल, पार्थो भोल, कृष्णा दास, टिंकू दास, अनुराग दास, आकाश भोल समेत कमेटी के सभी सदस्यों जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

