गालूडीह. प्रथम किस्त की राशि लेकर बिचौलिया फरार हो गया. ऐसे में सबरों का जनमन आवास कब पूरा होगा, यह सवाल उठने लगा है. कई माह पूर्व प्रथम किस्त की राशि 30-30 हजार कर सबरों के खाते में गयी थी. इसे बिचौलिया ने बहलाकर आवास बना देने की बात कहकर ले लिया. आवास निर्माण के नाम पर गड्ढे खोदकर और कुछ पत्थर गिराकर फरार हो गया. इससे कई माह बीत जाने के बाद भी आवास अधूरे पड़े हैं. यह हाल घाटशिला प्रखंड की तमाम सबर बस्तियों की है. बड़ाकुर्शी पंचायत के घुटिया और दारीसाई में करीब 15 जनमन आवास अधूरे पड़े हैं. इसके अलावे गुड़ाझोर, बासाडेरा समेत अन्य कई सबर बस्तियों में आवास अपूर्ण है. प्रथम किस्त की राशि बिचौलिया हजम कर चुका है. विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. कई बार जिला और प्रखंड की टीम सबर बस्तियों में जांच करने गयी, पर कार्रवाई नहीं हुई. जिम्मेदार मामले की लीपापोती में जुटा है, जबकि सरकार और प्रशासन सबरों के उत्थान और विकास का ढिंढोरा पीटती है. उनके लिए सरकारी योजना क्या-क्या हैं यह कागजों में दिखाती और बताती है. पर जमीन में स्थिति क्या है यह सबर बस्तियों में जाने से पता चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

