बरसोल. बहरागोड़ा की गोपालपुर पंचायत स्थित सरसाबेड़ा गांव में गुरुवार को ग्राम प्रधान गया प्रसाद नायक की अध्यक्षता में पंचायत के ग्राम प्रधानों की बैठक हुई. यहां ग्राम सभा के अधिकार व जिम्मेदारी पर चर्चा की गयी. बैठक में ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अरुण बारिक ने कहा कि झारखंड में पेसा अधिनियम लागू है, पर नियमावली लागू करने में सरकार विलंब कर रही है. उन्होंने कहा है कि पेसा अधिनियम में किसी का विशेषाधिकार नहीं है. सभी जाति, समुदाय, वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित है. सभी के पारंपरिक रीति-रिवाज, सांस्कृति, व्यवस्था संचालन आदि काल से चली आ रही है. किसी की सामाजिक व्यवस्था अलग हो सकती है, पर ग्राम का स्वशासन व्यवस्था एक है. उन्होंने कहा कि आगामी 24 दिसंबर बुधवार को चाकुलिया में ग्राम सभा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा. बैठक में पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ की गोपालपुर पंचायत कमेटी का गठन भी किया गया है, जिसमें गणेश हांसदा अध्यक्ष, सत्य रंजन दलाई उपाध्यक्ष, निर्मल मुर्मू सचिव,दुलाल नायक सह सचिव, अमल नायक को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. मौके पर ग्राम प्रधान कोकिल महतो, गिरीशचंद्र महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

