बहरागोड़ा.
बहरागोड़ा के नेताजी शिशु सुभाष उद्यान में रविवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ बहरागोड़ा एवं गुड़ाबांदा इकाई की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जन्मेजय करण ने की. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक समीर मोहंती ने किया. उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्ति नहीं होते हैं. समाज को हमेशा नई दिशा देते हैं. समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका है. शिक्षक कारीगर होते हैं जो बेहतर मनुष्य का निर्माण करते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा गुरु के रूप में पूजे जाते हैं. सौभाग्य है कि आपलोग जो काम करते हैं वह कोई नहीं कर सकता है. आपलोगों ने जो समस्या मेरे समक्ष रखा उसका समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर डीइओ एवं डीएससी के साथ बैठक होगी. विधायक ने शिक्षकों की मांग पर संघ कार्यालय देने की बात कही.डीइओ व डीएसइ कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर : निखिल मंडल
समारोह में राज्य महासचिव निखिल मंडल ने कहा कि बीइइओ की घोर कमी है. अहर्ताधारी शिक्षकों की परीक्षा लेकर बीइइओ के पद पर नियुक्त किया जाये, ताकि जो भी समस्या हो रही है उसका समाधान किया जा सके. उन्होंने कहा कि डीइओ एवं डीएसइ कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. उन्होंने मांग की है कि इस पर रोक लगाया जाये. इस अवसर पर कोल्हान प्रमंडल के अध्यक्ष उत्तम दास, जयंत घोष, मणींद्रनाथ पाल, जीतराय मुर्मू, सुनील मुर्मू, सुधीर चंद्र मुर्मू आदि ने भी अपने विचार रखे. मंच का संचालन मनोज गिरि ने किया.संघ में दर्जनों नये शिक्षकों ने सदस्यता ग्रहण की . समारोह में अतिथियों के हाथों विभिन्न विद्यालयों के 20 सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल ओढ़कर एवं उपहार देकर स्वागत किया गया. वहीं संघ में दर्जनों नये शिक्षक शामिल हुए मौके पर उप प्रमुख मुन्ना होता, रासबिहारी साव, सुमित माइति, अध्यक्ष पुलिन बिहारी कुइला, कालीचरण सिंह सरदार, सुनील मुर्मू, अनुपम भागवत, पीतम सोरेन, बंकिम नायक, तापस दास, शांतनु साहू, अनुपम जेना, मृणाल कांति घोष, चंद्रशेखर बेरा, संजीव साहू, राहुल भुइया, सरोज सीट, राकेश भोल, सुभाष मंडल, प्रदीप कामिला समेत कई शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

