घाटशिला.
संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में सीबीएसइ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पटना की ओर से आयोजित किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम पर दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ. मौके पर जमशेदपुर जुस्को की उप प्राचार्या अनंदिता रॉय और मधुसूदन पब्लिक स्कूल चक्रधरपुर के मंतोष कुमार महतो संसाधक के रूप में उपस्थित रहे. सत्र में किशोरावस्था में शारीरिक, मानसिक व सामाजिक बदलाव, व्यक्तिगत स्वच्छता, पोषण, साइबर सुरक्षा, नशा व बाल-अपराध जैसे विषयों पर चर्चा हुई. इस प्रशिक्षण में घाटशिला और जमशेदपुर के लगभग 60 शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यक्रम के समन्वयक अनूप कुमार पटनायक ने कहा कि किशोर विद्यार्थियों को सलीके और संवेदनशीलता से समझने की जरूरत है. मंच संचालन श्रावणी आदित्य ने किया. सैकत कुमार रॉय, विद्युत वरण चंद्रा और सोमनाथ दे मीडिया को-ऑर्डिनेटर के रूप में सक्रिय रहे. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ प्रसेंजीत कर्मकार और प्रबंधन समिति के सदस्य रामगोपाल चौमाल उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

