घाटशिला. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 18वीं विजय बोस मेमोरियल पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को काशिदा बी और सुरदा (मुसाबनी) के बीच मैच खेला गया. राखा कॉपर स्टेडियम में काशिदा बी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 30 ओवरों में से 27.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 144 रन बनाये. कुमार सुधांशु ने 35 रन और अनुभव कुमार चौधरी ने 19 रन बनाये. किशन हेम्ब्रम ने 17 रन बनाये. सुरदा- मुसाबनी की ओर से जेम्स मार्डी ने 3 विकेट और अभिषेक मिश्रा ने 2 विकेट लिये. जवाब में सुरदा- मुसाबनी की टीम 14 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 45 रन बना पायी. छह बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाये. तीन बल्लेबाज मात्र एक रन बनाये. एक बल्लेबाज दो रन बनाये. एक मात्र बल्लेबाज अंकुर ने 19 रन बनाये. मैच काशिदा बी ने 99 रनों से जीत लिया. काशिदा बी ओर से अभिनव कुमार चौधरी ने 5 विकेट और तुषार ने तीन विकेट चटकाये. मैन ऑफ द मैच अभिनव कुमार चौधरी को चुना गया. मैच का अंपायर अभिजीत दास और संदिप्त मिश्रा एवं स्कोरर रेमंड रहे. गुरुवार का मैच राखा कॉपर स्टेडियम में भिलाई पहाड़ी बनाम जादूगोड़ा के बीच खेला जायेगा.
पटमदा बी ने गुड़ाबांदा को आठ विकेट से हराया
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के वीणापाणि स्टेडियम में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 18वीं विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को पटमदा (बी) और गुड़ाबांदा टीम के बीच मैच खेला गया. इसमें पटमदा (बी) की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की. टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी गुड़ाबांदा की टीम 22.4 ओवर में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. बल्लेबाज अश्विनी ने 32 व प्रणय ने 26 रनों की पारी खेली. पटमदा (बी) के गेंदबाज जयंत ने 5 और आशीष ने 2 विकेट झटके. जवाबी पारी खेलने उतरी पटमदा (बी) की टीम 19.3 ओवर में दो विकेट खोकर 132 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया. टीम के बल्लेबाज सौमिक ने 63 व राहुल ने 25 रनों की पारी खेली. गुड़ाबांदा के गेंदबाज प्रणय ने एक विकेट झटका. मैच में अंपायर बुद्धदेव साव व शंकर पाल, स्कोरर मनोज पाठक रहे. चार दिसंबर को पटमदा (बी) और बोड़ाम के बीच मैच होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

