चाकुलिया.
चाकुलिया हवाई पट्टी पर 15 नवंबर की देर रात 27 वर्षीय सुनील महतो की हत्या के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को नीरज बेरा को गिरफ्तार किया. चाकुलिया पुलिस ने उसे झाड़ग्राम बाजार (पश्चिम बंगाल) स्थित रघुनाथपुर के न्यू रेणु लॉज से पकड़ा. नीरज अपनी मां के साथ लॉज में छिपा था. उसके पास से खून लगा नीले रंग का जींस पैंट, मृतक की बाइक की चाबी व अभियुक्त का मोबाइल और सिम जब्त किया गया है. पूछताछ में नीरज ने बताया कि सुनील अक्सर उसे मां की गाली देता था. घटना के दिन उसने शराब पीकर मां की गाली दी. मैंने गुस्से में लोहे के रड (सब्बल) से सिर पर हमला कर हत्या कर दी.मोबाइल लोकेशन और गुप्त सूचना पर मिली सफलता
छापेमारी टीम में शामिल इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता व थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सुनील महतो की मां बुलू रानी महतो के बयान पर 16 नवंबर को चाकुलिया थाना में कांड संख्या 81/2025 से हत्या का मामला दर्ज किया. वरीय पुलिस अधीक्षक ने एक टीम बनायी. सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी संसाधनों के आधार पर आरोपी की पहचान की गयी. तकनीकी व गुप्त सूचना से पता चला कि आरोपी झाड़ग्राम व आसपास के क्षेत्र में जगह बदलकर रह रहा है. आरोपी नीरज बेरा को झाड़ग्राम स्थित न्यू रेणु लॉज से गिरफ्तार किया गया. घटना में प्रयुक्त हथियार, मृतक का मोबाइल व बाइक अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद किया गया.
आरोपी नीरज की जुबानी…पूरी घटना
आरोपी नीरज ने बताया कि सुनील के साथ पुरानी दोस्ती थी. सुनील जब शराब पीता था, तब मां की गाली देता था. इस कारण उसने सुनील से बात बंद कर दी थी. सुनील ने के माफी मांगने पर फिर दोस्ती हो गयी. नीरज चाकुलिया के मिस्त्रीपाडा में अपनी मां के साथ रहता है. झाड़ग्राम की एक कंपनी में काम करता है. उसके पिता की मौत कई वर्ष पहले हो चुकी है. घटना के दिन 15 नवंबर, 2025 की सुबह 11 बजे नीरज झाड़ग्राम से चाकुलिया पहुंचा. सुनील के साथ उसकी बाइक पर दोपहर लगभग 1:36 बजे सरकारी शराब की दुकान से एक बोतल शराब खरीदी. नया बाजार गौशाला के समीप ठेले से चखना लिया. शराब पीने के लिए हवाई पट्टी में चला गया. वहां दोनों ने शराब पी. शराब पीने के बाद सुनील गाली गलौज करने लगा. बार-बार उसे मां की गाली दे रहा था. शराब खत्म होने पर सुनील ने नीरज से एक और बोतल शराब लाने को कहा. नीरज शराब लेने गया, तब घर से सब्बल (लोहे का रड) भी ले लिया. नीरज ने सुनील को अत्यधिक शराब पिलाया और रड से सिर पर मारकर हत्या कर दी. वहां से सुनील की बाइक और मोबाइल लेकर भाग निकला. रास्ते में नहर पर बनी पुलिया के नीचे रड और मोबाइल फेंक दिया. बाइक को चाकुलिया रेलवे स्टेशन के समीप जीआरपी कार्यालय के पास खड़ा कर दिया. अपने घर चला गया. रात में वह अपनी मां को लेकर झाड़ग्राम भागने की फिराक में था. उसके मामा ने जाने नहीं दिया. इस कारण दूसरे दिन 16 नवंबर की सुबह नीरज अपनी मां को लेकर झाड़ग्राम भाग निकला. नीरज के बार-बार अपने मोबाइल बंद करने से पुलिस को पकड़ने में काफी परेशानी हुई.
सुनील के परिजनों ने नीरज के बयान को बताया मनगढ़ंत, हत्या में और लोगों के शामिल होने का शक
वहीं, सुनील महतो के पिता प्रफुल्ल महतो उर्फ खोड़ा महतो, भाई सुकुमार महतो व मां बुलू रानी महतो ने बताया कि अकेला नीरज बेरा से सुनील महतो की हत्या संभव नहीं है. इस मामले में और लोग शामिल हैं. नीरज के बयान को सुनील के परिजन मनगढ़ंत बता रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि नीरज अब तक सच्चाई छुपा रहा है. सिर्फ मां की गाली देने पर कोई हत्या नहीं कर सकता है. परिजनों ने बताया कि फिलहाल वे अंतिम संस्कार में व्यस्त हैं. जल्द पुलिस से मिलकर घटना की सच्चाई व घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

