जादूगोड़ा. जमशेदपुर के साकची स्थित एक्सएलआरआइ परिसर में बुधवार को सांस्कृतिक संस्था ‘ताल’ की ओर से मिस ईस्ट इंडिया फैशन शो-2025 का आयोजन किया गया. इसमें जादूगोड़ा स्थित धरमडीह निवासी सुमिता टुडू विजेता बनी. प्रतियोगिता में देशभर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने नृत्य, गायन और फैशन शो में अपनी कला का प्रदर्शन किया. अंतिम दौर में 10 प्रतिभागियों को जगह मिली. सुमिता की शानदार प्रस्तुति ने निर्णायक मंडली को प्रभावित किया. बांग्ला अभिनेता लोकेश घोष ने सुमिता टुडू को विजेता घोषित कर ताज पहनाया. सुमिता ने अपनी सफलता पर भावुक होते हुए आयोजक अरुप मजूमदार, ग्रूमर शयजीत, शिक्षिका शिखा कुंडू और मार्गदर्शक रीमा व मीता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपनी उपलब्धि अपनी माता को समर्पित किया. सुमिता की जीत से जादूगोड़ा व आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर है. स्थानीय लोग व राज्य के लिए गर्व का क्षण है. यह सफलता युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

