घाटशिला. झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज की एक आदिवासी छात्रा से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. छात्रा की शिकायत पर लक्ष्मीराम मुर्मू उर्फ मार्शल (26) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बीनपुर थाना के शालपात्रा गांव निवासी है. वह मेडिकल कॉलेज परिसर में एक निर्माण कंपनी में ठेका श्रमिक के रूप में काम कर रहा है. पुलिस ने बताया कि पिछले गुरुवार वर्ष की छात्रा अपनी एक सहपाठी के साथ मेडिकल कॉलेज छात्रावास से बाहर चाय पीने निकली थी. कैंपस से बाहर निकलने के साथ दोनों का लक्ष्मीराम पीछा करने लगा. डर से दोनों छात्राएं टोटो में बैठ गयी. तब लक्ष्मीराम ने एक छात्रा का हाथ पकड़ कर खींचने की कोशिश की. किसी तरह हाथ छुड़ाकर दोनों छात्राएं टोटो से मधुबन इलाके की एक दुकान में पहुंचीं और चाय पीने के बाद वापस मेडिकल कॉलेज लौट आयीं. उन्होंने सीनियर छात्रों और मेडिकल कॉलेज के सुरक्षाकर्मियों को घटना की जानकारी दी. मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन बाह्य रोगी विभाग में आरोपी को छात्राओं ने देखा. भीड़ जुटने पर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़ लिया. वहीं पीड़ित छात्रा ने झाड़ग्राम थाना में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर यौन उत्पीड़न के आरोप में लक्ष्मीराम को गिरफ्तार किया गया. झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वाइस प्रिंसिपल और अधीक्षक अनुरूप पाखिरा ने कहा यह घटना कॉलेज परिसर के बाहर हुई है. छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. मेडिकल कॉलेज परिसर में हमेशा पुलिस की निगरानी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है