20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघुड़िया पंचायत के भुरुडांगा में पानी के लिए जद्दोजहद

घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत के भुरुडांगा के ग्रामीण प्रचंड गर्मी में पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. तब जाकर किसी तरह उनकी प्यास बुझ रही है.

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत के भुरुडांगा के ग्रामीण प्रचंड गर्मी में पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. तब जाकर किसी तरह उनकी प्यास बुझ रही है. सातगुड़ूम पहाड़ी नदी में गड्ढा खोद कर पीने का पानी कटोरा से छान कर निकाल रहे हैं. एक खाल (गड्ढा) सूखता हैं तो दूसरा खोदते हैं. इस तरह पहाड़ी नदी की रेत में जगह-जगह ग्रामीण खाल खोदते हैं और पीने का पानी कटोरा से छान-छान कर निकालते हैं. फिर उसे डेकची में भरकर घर लाते हैं. इसमें भुरुडांगा गांव की अधिकतर महिलाएं जुटी हैं. सुबह और शाम में सातगुड़ूम नदी की रेत में खाल खोदते सहज ही ग्रामीणों को देखा जा सकता है. शुक्रवार को कई महिलाएं पहाड़ी नदी की रेत में खाल खोदकर कटोरा से छान-छान कर पानी निकाल रही थी और उसे डेकची में भर रही थी. महिलाओं ने कहा क्या करें, पानी सबसे बड़ी समस्या है. पानी का जुगाड़ नहीं करेंगे, तो प्यासे रह जायेंगे.

80 परिवार रहते हैं भुरुडांगा गांव में

ग्रामीणों ने बताया कि भुरुडांगा गांव में 80 से अधिक परिवार रहते हैं. पेयजल संकट के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी में ग्रामीण सातगुड़ूम नदी की रेत में खाल खोद कर पानी निकाल रहे हैं. फिर पानी ढोकर घर ले जाते हैं तब जाकर उनकी प्यास बुझती है. सातगुड़ूम नदी गांव से 200 मीटर की दूरी पर है. गांव की महिलाओं का कहना है कि गांव के बीचों बीच नयी सोलर जलमीनार देने से गांव में पानी की किल्लत समाप्त हो जायेगी. कहा कि एक- दो नल है, जिसका पानी पीने योग्य नहीं है. सोलर जलमीनार को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया, पर अभी तक कोई पहल नहीं की गयी. ग्रामीणों का कहना है कि अगर यहीं हाल रहा तो लोग गंदा पानी पीकर बीमार होने लगेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें