बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड के बाघराचुड़ा गांव में मंगलवार को रास उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ तालाब से कलश यात्रा निकाली गयी. कलश को मंडप में स्थापना के बाद पुजारी सरोज पांडा ने विधि विधान से पूजा करायी. पूजा में कई मौजा के श्रद्धालु शामिल हुए. आकर्षक भगवान राधा-कृष्ण की मूर्ति देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. पूजा के बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. रात को ओड़िया यात्रा का मंचन किया गया. रास उत्सव को लेकर गांव में उत्सव सा माहौल है. कई दिनों तक विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.
बरसोल में धूमधाम से मना रास महोत्सव
बरसोल. बरसोल के रांगुनिया गांव में पांच दिवसीय रास महोत्सव का समापन सोमवार को हुआ. पुजारी मृत्युंजय ठाकुर ने विधि-विधान से पूजा करायी. अंतिम दिन कीर्तन मंडलियों द्वारा हरिनाम संकीर्तन और कृष्ण लीला का आयोजन किया गया. इसके अलावा मंदिर में हवन कर यज्ञ की पूर्णाहूति की गयी.दोपहर में प्रसाद वितरण किया गया.
श्याम टोला में रास उत्सव शुरू
पारुलिया. पारुलिया गांव के श्याम टोला स्थित मंदिर में 5 दिवसीय रास उत्सव मंगलवार से शुरू हुआ. पुजारी सत्यनारायण महापात्र ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा करायी. महिलाओं ने पुष्पांजलि दी. मंदिर में शाम को स्थानीय कीर्तन मंडलियों ने कीर्तन किया. शाम में भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

