जादूगोड़ा. जादूगोड़ा स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में आयोजित “अंतर वाहिनी जीसी ट्रैक एंड फील्ड एथलेटिक्स प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीआइजी रमेश कुमार (ग्रुप केंद्र, जमशेदपुर) ने विजेता टीम 174 वाहिनी व उपविजेता टीम 193 वाहिनी को ट्रॉफी प्रदान कर उत्साहवर्धन किया. सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार सिपाही संटू रविदास (154 वाहिनी) को दिया गया. समारोह में डीआइजी रमेश कुमार ने खिलाड़ियों के अनुशासन, लगन और जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों में टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को मजबूत करती हैं. उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर देती हैं. कार्यक्रम में डीआइजी (मेडिकल) डॉ उर्मिला गारी, कमांडेंट पंकज सिंह, सीएमओ डॉ मीना नवीन कुमार, सहायक कमांडेंट जफर आलम, तरुण बेरा, मकसूद आलम और अमित गुप्ता समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

