21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum : चाकुलिया एरोड्रम को संरक्षित रखने को स्मृति रक्षा समिति गठित, आंदोलन की रणनीति बनी

एरोड्रम को नष्ट होने से बचाने के लिए सोमवार क्षेत्रीय पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जायेगा.

चाकुलिया. चाकुलिया डाक बंगला परिसर में रविवार को विक्रम सिंह चौहान की अध्यक्षता में आम लागों की बैठक हुई. बैठक में चाकुलिया एरोड्रम को संरक्षित करने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से चाकुलिया स्मृति रक्षा समिति के नाम पर समिति गठित की गयी. पंसस बुबाई दास ने कहा कि समिति की ओर से एरोड्रम को नष्ट होने से बचाने के लिए सोमवार क्षेत्रीय पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जायेगा. अगर तय समय में कार्रवाई नहीं की गयी, तो समिति धरना-प्रदर्शन करेगी. समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 22 दिसंबर को पुनः डाक बंगला परिसर में बैठक आयोजित कर समिति में अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों के नाम का चयन सर्वसम्मति से किया जायेगा. बैठक के बाद समिति के सभी सदस्य चाकुलिया एरोड्रम का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए. मौके पर बलराम महतो, फजलुर रहमान, असगर खान, मोहम्मद गुलाब, संजय सिंह, अमर हांसदा, बिमान महतो, स्वरोज साव, प्रियांशु रॉय, अरबिंद सिंह, विक्रम बारीक, कृति महतो, बुबाई महतो, मंतोष शीट, निकुंज लोधा, गौरव शर्मा, बापी राय, कमल लोचन बेरा, मोहम्मद सलीम खान, बबलू हेम्ब्रम, मनोज महतो, राहुल महतो, रत्नेश कुमार, रवि शंकर सिंह, आशीष ज्योति, बालकृष्णा लोधा, धीरज सिंह, गोपाल कुमार, आशुतोष, बिश्वजीत भोल, मोहम्मद वसीम, नेहाल खान, राम कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel