घाटशिला.
भाजपा नेत्री डॉ. सुनीता देवदूत सोरेन ने बुधवार को डीसी ऑफिस जाकर घाटशिला की मुख्य सड़क, बुरुडीह डैम की हाइमास्ट लाइट की मरम्मत व डैम में शौचालय निर्माण की मांग को लेकर कर्ण सत्यार्थी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने घाटशिला बाजार की जर्जर सड़क, खासकर गोपालपुर फाटक से स्टेशन तक जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति से अवगत कराया. ऑटो चालक संघ के सदस्य भी इस समस्या से उन्हें अवगत करा चुके हैं. उन्होंने पर्व-त्योहारों दुर्गापूजा, दीपावली और छठ से पहले सड़क की मरम्मत की अपील की. इसके अलावा कालचिती डैम जाने वाली सड़क, हीरागंज स्कूल के पास पुलिया की मरम्मत और बुरूडीह डैम में खराब हाइमास्ट लाइटों की मरम्मत की भी मांग की गयी. उपायुक्त ने सभी मांगे जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया. मौके पर भाजपा नेता अजय शाह, पूर्व सैनिक विमल सिंह मुंडा, जय प्रकाश सिंह, विनय बेरा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

