13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum news : गालूडीह कस्तूरबा गांधी विद्यालय का शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया निरीक्षण, शिक्षकों की कमी, एक बेड पर सोती हैं तीन छात्राएं, मंत्री बोले- छह माह में व्यवस्था सुधरेगी

पार्ट टाइम शिक्षिकाओं ने कहा, मजदूर से कम राशि प्रति दिन 330 रुपये में पढ़ा रहे, हमारा मानदेय बढ़ाया जाये

गालूडीह. झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सोमवार को गालूडीह बराज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. वार्डन अंजनी कुमारी, बीइइओ प्रभाकर कुमार समेत शिक्षिकाएं, रात्रि प्रहरी, रसोइया, लेखापाल से जानकारी ली. पार्ट टाइम शिक्षिकाओं ने कहा सर, मजदूर से कम राशि प्रति दिन 330 रुपये में छात्राओं को पढ़ा रहे हैं. हमारा मानदेय बढ़ाया जाये. कक्षा छह से 12 वीं तक की 525 छात्राओं पर मात्र दो फुल टाइम शिक्षिका अंजली कुमारी और सुष्मिता कुमारी हैं. वहीं सात पार्ट टाइम शिक्षिका के भरोसे स्कूल चल रहा है. बताया गया कि 6वीं से 8वीं कक्षा तक की व्यवस्था स्थापना के समय था. अब बढ़ाकर 12वीं तक हो गयी है. इससे छात्रावास में छात्राओं की रहने की व्यवस्था नहीं है. एक बेड पर तीन-तीन छात्राएं सोती हैं. मंत्री ने कहा कि शिक्षा की बुनियाद को मजबूत करने की पहल की जा रही है. छह माह में व्यवस्था सुधर जायेगी. छात्राओं ने मंत्री का बैंड बाजे के स्वागत किया. छात्राओं ने अपने हाथों से बनायी पेंटिंग मंत्री को दिया.

शिक्षक नहीं होने से कंप्यूटर की कक्षाएं बंद

मंत्री ने स्कूल के कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक की. उन्होंने कहा 6 से 8 और 9 से 12 वीं तक दो अलग-अलग व्यवस्था जरूरी है. उस हिसाब में छात्रावास की क्षमता भी बढ़ाना जरूरी है. फूल टाइम शिक्षिकाओं की सुविधा, पार्ट टाइम शिक्षिकाओं की सुविधा को बढ़ाना भी जरूरी है. पार्ट टाइम शिक्षिकाओं को घंटी आधारित 150 रुपये और कम से कम चार घंटी कक्षा देने की व्यवस्था पर विचार करने की बात कही. यहां कंप्यूटर कक्षा शिक्षक नहीं रहने से बंद है. रात्रि में स्पेशल क्लास को बढ़ावा देना जरूरी है.

शिक्षकों की कमी दूर होगी, बहाली होगी

मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की कमी दूर करेंगे. एक बार में 26 हजार बहाली होगी. दूसरी बार में फिर 26 हजार बहाली होगी. क्षेत्रीय जनजातीय भाषा के 10 हजार शिक्षकों की बहाली होगी. नेतरहाट स्कूल की स्थिति में सुधार पर काम चल रहा है. मौके पर विधायक प्रतिनधि जगदीश भकत, प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, मंटू महतो, सुनाराम सोरेन, बबलू हुसैन, सिप्पू शर्मा, दुर्गा चरण मुर्मू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel