घाटशिला.
घाटशिला के बड़ाजुड़ी में रविवार को पूर्व मुखिया किरिटी सिंह के आवास में झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति की बैठक कार्यकारी सभापति नेपाल दास की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान समिति द्वारा चलाये जा रहे साक्षरता अभियान को आगे बढ़ाया गया. समिति के सदस्यों ने बांग्ला भाषा के सर्वांगीण विकास को लेकर अपने विचार रखे. श्री दास ने कहा कि बांग्ला भाषा व संस्कृति को बचाये रखने के लिए गांव से शहर तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. सरकार को चेताने का काम किया जायेगा. इस कड़ी में बड़ाजुड़ी समेत आसपास के क्षेत्र के 50 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर समर्थन दिया. समिति के रवींद्रनाथ दास ने कहा कि बांग्ला भाषियों के साथ षड्यंत्र किया जा रहा है. महासचिव संदीप सिन्हा चौधरी ने कहा कि विगत 25 साल से झारखंड के 42 प्रतिशत बांग्ला भाषी अपनी मातृभाषा बांग्ला को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. किसी सरकार ने इसे लेकर कोई पहल नहीं की.शाखा समिति का पुनर्गठन
इस दौरान झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति के बड़ाजुड़ी शाखा समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें शाखा सभापति किरिटी सिंह, उपाध्यक्ष दिवाकर दास, पी गोराई, शाखा सचिव कल्पना मंडल, सह सचिव प्रतिमा गोराई, अर्चना भकत, गीताराणी भकत को शामिल किया गया. हस्ताक्षर अभियान में धनंजय दास, आशीष मंडल, रवींद्र नाथ दास, किरिटी सिंह, पी गोराई, दिवाकर दास, बनश्री सरकार, दीपिका बनर्जी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

