14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : समूह नृत्य प्रतियोगिता में संत नंदलाल विद्या मंदिर विजेता

संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में शनिवार को मल्टीमीडिया हॉल में अंतर विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता हुई

घाटशिला. संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में शनिवार को मल्टीमीडिया हॉल में अंतर विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ प्रसेनजीत कर्मकार, प्रबंधक शोभा गनेरीवाल व निर्णायक मंडली शिल्पी सरकार, चंद्रिमा चटर्जी, देबोस्मिता दास व प्राइमरी प्रभारी सुजाता वर्मा ने दीप जलाकर किया. प्रतियोगिता में छह विद्यालयों ने भाग लिया. लोक नृत्य और देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां दी गयीं. कार्यक्रम दो समूहों अ और ब में आयोजित हुआ. समूह अ में संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर ने प्रथम, श्रीश्री रविशंकर विद्यालय ने द्वितीय और सेंट पॉल विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं समूह ब में प्रथम स्थान संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर, द्वितीय प्राइम पब्लिक विद्यालय और तृतीय एसएसआरवीएम को मिला. निर्णायक चंद्रिमा चटर्जी ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि कला हमारी संस्कृति का जीवंत परिचायक है. कार्यक्रम का संचालन श्रावणी आदित्य ने किया. इसे सफल बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिका रही. अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. सुजाता वर्मा ने सभी विद्यालयों के प्राचार्यों का आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel