धालभूमगढ़.
धालभूमगढ़ प्रखंड की मोहलीशोल पंचायत के मुखिया और झारखंड श्रमिक मोर्चा के अध्यक्ष विक्रम टुडू के नेतृत्व में सोमवार को मोहलीशोल और कोकपाड़ा के मजदूरों ने चोइरा स्थित पेट्रोल पंप पर वितरण कार्य को रोकवा दिया. डीलर द्वारा मजदूरों को हटाने से आक्रोश था. बाद में बीपीसीएल के अधिकारी और डीलर ने मुखिया व मजदूरों के साथ वार्ता की. 15 दिनों में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है. इस दौरान दिन के 12 बजे से शाम 5 बजे तक पेट्रोल पंप से तेल का वितरण ठप रहा. मुखिया विक्रम टुडू ने बताया कि बीते 25 नवंबर को स्थानीय पंप डीलर अशोक प्रियदर्शी को ज्ञापन सौंपा गया था. इसमें सात महिला व तीन पुरुष को काम से हटाये जाने पर विरोध जताते हुए पुनः काम पर रखने की मांग की थी. डीलर ने मजदूरों का मांग पत्र बीपीसीएल तक नहीं पहुंचाया. इसके कारण आक्रोशित मजदूरों ने पेट्रोल पंप से तेल का वितरण कार्य ठप कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर रांची से बीपीसीएल के अधिकारी मन रतन सिंह पहुंचे तथा पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि डीलर ने हमें मजदूरों का मांग पत्र नहीं दिया है. उन्होंने मुखिया से कहा कि वे पुनः लिखित रूप से बीपीसीएल को मांग पत्र भेजें. दो-तीन दिनों में वार्ता की जायेगी. 15 दिनों में समस्या का समाधान किया जायेगा. मुखिया विक्रम टुडू ने बताया कि स्थानीय डीलर ने मोहलीशोल व कोकपाड़ा के कामगार राज पंडित, मौसमी पंडित, शिल्पा राउत, समीर राउत, अनीता मुर्मू, जगदीश राउत, सुखमणि मुर्मू, श्रीकांत दास समेत 10 लोगों को काम से हटाया है, जिसका विरोध मजदूर कर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

