9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East singhbhum news: ग्रामीण डाककर्मियों को भी पेंशन का लाभ मिले

बहरागोड़ा. ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के अधिवेशन में कमेटी गठित अध्यक्ष बने चंचल मंडल

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के बैद्यनाथ पैलेस में रविवार को भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ की ओर से अधिवेशन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सुशांत माइति ने की. मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र मेहता, सर्किल सचिव रामेश्वर गोप, सुमित रंजन शामिल हुए. संघ की ओर से गुलदस्ता देकर अतिथियों का स्वागत किया गया. सर्वसम्मति से भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ जमशेदपुर प्रमंडलीय कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष चंचल मंडल, सचिव सुशांत माइति, कोषाध्यक्ष प्रदीप महतो समेत कई सदस्यों का चयन किया गया. सांसद के समक्ष कर्मचारी संघ के सदस्यों ने जीडीएस के मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. संघ के सदस्यों ने सांसद से कहा कि ग्रामीण डाक सेवा संघ छोटी-छोटी समस्याओं का दंश झेल रहा है. मेडिकल भत्ता, पीएफ, पेंशन जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. 65 साल सेवा देने के बाद भी जीविका निवर्हन के लिए पेंशन नहीं मिल रही है.

सदन में रखेंगे बात : सांसद

कर्मचारी संघ की ओर से भारतीय डाक विभाग में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवकों की समस्याओं एवं उनके लंबित मांगों के निराकरण के संबंध में आठ सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सांसद विद्युत वरण महतो को सौंपा. सांसद ने आश्वासन दिया कि इसबार आपलोगों की समस्याओं को मानसून सत्र में उठायेंगे. मंत्री से मिलकर आपलोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव, कुमार गौरव पुष्टि, संघ के गौतम घोष, विश्वजीत घोष, अनूप कुमार, श्रीमंत करण, सपन घोष, अंजलि प्रहराज, गौरांग पात्र, दिलीप गिरि, अमरेश कर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel