19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घाटशिला : तालाब में नहाने के दौरान एसआइ के पुत्र की डूबने से मौत, दो साथी बचे

स्कूल की छुट्टी के बाद अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था रूपेश, पिता गुमला के सिसई थाना में एसआइ के पद पर हैं पदस्थापित

घाटशिला. घाटशिला थाना अंतर्गत काशिदा स्थित विक्रमपुर तालाब में शनिवार को एसआइ संजय मंडल का पुत्र रूपेश मंडल (15) की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. रूपेश अपने दो दस्तों के साथ नहाने के लिए तालाब गया था. दोनों दोस्त किसी तरह बाहर निकल आये, लेकिन रूपेश गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर उसके शव को तालाब से बाहर निकाला व पास्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

स्कूल की छुट्टी के बाद गया था नहाने

जानकारी के अनुसार, रूपेश मंडल संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर से छुट्टी के बाद अपने दो दोस्तों के साथ काशिदा स्थित विक्रमपुर तालाब में नहाने गया था. नहाने के दौरान दोनों दोस्त किसी तरह तालाब से बाहर निकल आये. लेकिन रूपेश मंडल तालाब के गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गयी.

तालाब से शव निकालते ही मची चीख-पुकार

रूपेश मंडल के तालाब में डूबने की खबर मिलते ही क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसर गया. आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. पुलिस के एक जवान ने उसके शव को तालाब से बाहर निकाला. पुलिस और आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से रूपेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. रूपेश मंडल का शव तालाब से बाहर निकलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गयी. अनुमंडल अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने रूपेश की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर सुन अनुमंडल अस्पताल में एसडीओ सच्चिदानंद महतो, थाना प्रभारी मधुसूदन डे, कालीराम शर्मा, अरूप मन्ना समेत कई लोग अस्पताल पहुंचे. मृतक के पिता संजय मंडल एसडीओ के बॉडीगार्ड रह चुके हैं. फिलहाल वे गुमला के सिसई थाना में एसआई के पद पर पदस्थापित हैं. मां अवनति मंडल और मृतक की दादी का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel