हाता.
पोटका प्रखंड के तेंतला पंचायत अंतर्गत तिरिलडीह प्लस टू उच्च विद्यालय के 31वां विद्यालय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक्स-स्टूडेंट यूनियन तिरिलडीह की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन पोटका के विधायक संजीव सरदार ने किया. इसमें झारखंड, बंगाल एवं ओडिशा क्षेत्र के 32 टीमें भाग ले रही हैं. पहले दिन ग्रुप ए में अपने सभी मुकाबले जीत बिड़ला गोल्ड सालोय ओडिशा की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं ग्रुप बी के मुकाबले समेत सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच सोमवार को खेला जायेगा. इस मौके पर काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.प्रतियोगिता को और वृहद रूप दें, सहयोग देंगे : संजीव सरदार
विधायक ने कहा कि कमेटी इस प्रतियोगिता को और वृहद रूप दे, उनका सहयोग किया जायेगा. पोटका विस क्षेत्र के खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए राज्य एवं देश का प्रतिनिधित्व करें, यह उनकी कामना है. इसके लिए खिलाड़ियों को जो भी जरूरत होगी, वह सहयोग करने के लिए वे तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बेहतर खेलने वाले खिलाड़ी को राज्य सरकार सीधी नियुक्ति समेत अन्य योजनाओं का भी लाभ देने की घोषणा कर चुकी है. इस अवसर पर मुखिया अमृत माझी, पंचायत समिति सदस्य चरण सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के विश्वनाथ सोरेन, श्यामचरण सरदार, दिलीप सिंह, हिमांशु सिंह, कानूराम हेंब्रम, अर्धेंदु गोप, नकुल सिंह, चंदन सिंह , कृष्णा सिंह, डॉ बलराम सिंह आदि योगदान दे रहे हैं.
दिघी टैलेंट को 20 रन से हराकर बामनी बना चैंपियन
बोड़ाम.
बोड़ाम के दिघीभुला उच्च विद्यालय मैदान में रविवार को दिघी टैलेंट क्रिकेट टीम की ओर से एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें पटमदा व बोड़ाम की आठ टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दिघी टैलेंट और बामनी क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबला बामनी क्रिकेट टीम 20 रन से जीत कर चैंपियन बनी. विजेता टीम को 4000 रुपये व उपविजेता को 3000 रुपये देकर कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में गंगाधर, अजय, प्रसेनजीत, मुकेश, मंटू, सौरिष, बुधेश्वर, विजय, झंटू, मिथुन, सश्यामापद का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

