जमशेदपुर/चाईबासा
झारखंड में उच्च शिक्षा अजीबोगरीब स्थिति से गुजर रही है. जेपीएससी की ओर से शिक्षकों की नियुक्ति हो नहीं रही है, और जब जेपीएससी की ओर से पदाधिकारियों को नियुक्त किया जा रहा है तो वे ज्वाइन ही नहीं कर रहे हैं. हालात यह है कि झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने छह जून 2025 को अधिसूचना संख्या 23/2023 के तहत कोल्हान विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में कई रजिस्ट्रार के नियुक्ति की अधिसूचना जारी की. जिसमें जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार पद के लिए आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में डिप्टी रजिस्ट्रार के रूप में कार्यरत डॉ. कुमारी अंजना जबकि कोल्हान यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार के लिए आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में केमेस्ट्री के एचओडी सह प्लेसमेंट डिपार्टमेंट के इंचार्ज डॉ विक्रम शर्मा को नियुक्त किया गया. लेकिन, रजिस्ट्रार पद के लिए चयनित उक्त दोनों ही उम्मीदवारों ने पांच माह से अधिक समय बीत जाने के बाद अपने पद पर योगदान नहीं किया है. इधर, जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी प्रशासन ने डॉ कुमारी अंजना को एक रिमाइंडर भी भेजा है. जबकि डॉ विक्रम शर्मा की नियुक्ति को लेकर केयू में सभी प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. दोनों के चयन होने के बाद भी विवि बगैर कुलसचिव के संचालित हो रहा है. जिससे कई प्रशासनिक व महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
16 साल में बने 9 रजिस्ट्रार, अब 10वें की है तैयारी : केयू का अगला रजिस्ट्रार कौन होगा, इस संबंध में विवि कैंपस समेत कॉलेजों के कैंपस में चर्चा परिचर्चा का दौर चल रहा है. केयू के वर्तमान कुलसचिव डॉ पी सियाल का कार्यकाल 28 नवंबर को समाप्त हो रहा है. प्राप्त सूचना के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कुछ लोगों के नाम की सूची राज्यपाल को भेजी गयी है. 28 नवंबर 2024 को कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा राज्यपाल के सचिवालय के पत्रांक संख्या केयू/02/2023-3013/जीएस रांची द्वारा केयू के जेएलएन कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पुरूषोत्तम सियाल को आइ/सी रजिस्ट्रार, कोल्हान विश्वविद्यालय नियुक्त किया गया. यह नियुक्ति एक वर्ष की अवधि के लिए किया गया था. अब 28 नवंबर को उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला है. डॉ पी सियाल केयू के डीन सोशल साइंस बनाये गये हैं. केयू के 26 नवंबर को सफल दीक्षांत समारोह के बाद अब गुरुवार को यह चर्चा जोरों पर है कि विश्वविद्यालय का अगला रजिस्ट्रार कौन बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

