9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बदमाशों ने केंद्र में भात-अंडा बना कर खाया, जलता गैस छोड़ कर भागे

गालूडीह. राजाबासा स्कूल व आंगनबाड़ी से खाद्य सामग्रियों की चोरी

गालूडीह. गालूडीह थाना की हेंदलजुड़ी पंचायत स्थित राजाबासा आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक विद्यालय राजाबासा में शनिवार रात फिर से एक बार शरारती तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया. चोरों ने राजाबासा स्कूल से मध्याह्न भोजन के लिए रखे गये चावल की चोरी कर ली. स्कूल से खाद्य सामग्रियों को उठाकर आंगनबाड़ी लाकर गैस चूल्हा जलाकर चावल पकाया और अंडा फ्राइ कर खाया. कुछ अंडा उबालकर खाया. इसके छिलके आंगनबाड़ी केंद्र में पड़े मिले. आंगनबाड़ी से चावल एक बोरा, दाल 1 किलो, मसालों के पैकेट और स्कूल से नयी थाली 15, पांच ट्रे अंडा, तेल एक लीटर, मसालों के पैकेट और एक बड़ा डेगची उठाकर चोर लेते गये. घटना के बाद सुबह स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी की जानकारी शिक्षिका शंकुतला मुर्मू, सेविका सेविका मालती महतो और सहायिका धानमनी मुर्मू ने गालूडीह थाना को दी. चोरी की घटना नशेड़ियों की करतूत मानी जा रही है. सूचना पर राजाबासा गांव के ग्राम प्रधान महेंद्र मुर्मू, हेंदलजुड़ी पंचायत के मुखिया मिर्जा हांसदा, पंचायत सचिव मंगल टुडू, झामुमो नेता अशोक महतो आदि पहुंचे. सेविका ने बताया कि चोरों ने आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर चावल, दाल और अंडा फ्राई कर खाया है. उन्होंने बताया कि चोर गैस जलते हुए छोड़कर भाग गये. सुबह तक गैस जल रहा था. इससे बड़ा हादसा हो सकता था. चोरों ने आंगनबाड़ी केंद्र की खिड़की भी तोड़ दिया है. फिलहाल गालूडीह पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह दूसरी घटना है.

घाटशिला में फसल नष्ट करने का विरोध, शिकायत

घाटशिला थाना क्षेत्र की कालचिती पंचायत के मुखिया बैद्यनाथ मुर्मू एवं पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा सोरेन के नेतृत्व में रविवार को ग्रामीणों ने घाटशिला थाना पहुंचकर फसल नष्ट करने के विरोध में कार्रवाई की मांग की. हीरागंज निवासी नरेंद्रनाथ नायक एवं परमानंद नामाता ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी कि शनिवार देर रात शरारती तत्वों ने लगभग एक एकड़ में लगी करेला एवं बैंगन की खेती को नष्ट कर दी. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने बैंक से ढाई लाख रुपये का ऋण लेकर खेती की थी, लेकिन उपद्रवियों द्वारा फसल बर्बाद कर दी गयी. इससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है. मुखिया बैद्यनाथ मुर्मू और सदस्य सुमित्रा सोरेन ने संयुक्त रूप से थाना प्रभारी से मांग की कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई न हों. मौके पर ग्राम प्रधान जोसेफ मुर्मू, नंदलाल हसदा, मोहनीकांत नायक समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे. पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शिकायत पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel