जादूगोड़ा. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, ग्रुप केंद्र राखा में झारखंड सेक्टर के अधीन वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम 2025-26 के तहत तीन दिवसीय इंटर बटालियन बास्केटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ. यह प्रतियोगिता टाटा स्पोट् र्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में आयोजित हुई, जिसमें झारखंड के आठ बटालियन और दो ग्रुप केंद्रों के 69 खिलाड़ियों ने भाग लिया. तीन दिनों के रोमांचक मुकाबलों के बाद ग्रुप केंद्र राखा की टीम विजेता बनी और 174 बटालियन उपविजेता रही. सिपाही रामपाल माली को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. समापन समारोह में उप महानिरीक्षक रमेश कुमार ने विजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. कहा कि जहां अनुशासन और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीआरपीएफ की टीम भावना को नया आयाम मिला. विजेताओं और उपविजेताओं को आकर्षक शील्ड और मेडल प्रदान किए गए. अतिथियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर किया गया. इस अवसर पर डॉ. उर्मिला गारी, उप महानिरीक्षक (चिकित्सा), डॉ. मीना नवीन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एस.जी.), नीरज कुमार, उप कमांडेंट, तरुण बेरा, सहायक कमांडेंट, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी एवं कोच डॉ. हसन इमाम सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

