बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड के मौदा गांव निवासी रामचंद्र भगत गंभीर बीमारी की समस्या से जूझ रहे हैं. आर्थिक परेशानी से इलाज में दिक्कत हो रही है. रामचंद्र भगत ने बताया कि गंभीर बीमारी होने की जानकारी लगभग दो महीना पहले हुई. घर की बकरी व गाय बेचकर इलाज किया. स्थानीय लोगों ने भी कुछ सहयोग किया. अब पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहा हूं. उसने बताया कि पांच बेटियां है. घर में एकमात्र कमाने वाला हूं. बिस्तर में पर पड़े रहने से परिवार में भुखमरी की स्थिति है. आयुष्मान कार्ड का रजिस्ट्रेशन फेल हो जाने के कारण लाभ नहीं मिल पा रहा है. सरकार व जिला प्रशासन से मांग की गयी है कि बेहतर इलाज की दिशा में पहल की जाये, ताकि मेरा परिवार सुरक्षित रह सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

