पटमदा.
साउथ प्वाइंट स्कूल, पटमदा के मैदान में रविवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, विद्यालय के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा, डायरेक्टर शिवम शर्मा, प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से स्कूल ध्वज व विद्यालय के स्पोट् र्स फ्लैग का ध्वजारोहण कर खेल दिवस का आगाज किया. विद्यालय के चारों सदनों शिवाजी सदन, प्रताप सदन, सुभाष सदन व पटेल सदन द्वारा मार्च-पास्ट किया गया. खेलकूद के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस झारखंड के कमल किशोर ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रबंधक कमेटी, शिक्षक- शिक्षिकाएं, प्राचार्य, विद्यालय के कर्मचारी एवं बच्चों की अहम भूमिका रही. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता नकुल तिवारी, प्रदीप बेसरा पार्षद पटमदा, राधारमण अग्रवाल, सपन महतो, प्रमोद कुमार सिंह, विनय गुप्ता, गौरव अग्रवाल, अंजनी जयसवाल, रीमा बनर्जी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

