धालभूमगढ़.
कोकपाड़ा स्थित मन्मथ दास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार को विद्या भारती द्वारा संचालित सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन समाज में मातृशक्ति की भूमिका, परिवार प्रबोधन और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर केंद्रित था. कार्यक्रम का शुभारंभ “नवयुग का नव विचार आया” गीत से हुआ. मुख्य वक्ता सरस्वती विद्या मंदिर, बागबेड़ा की रिंकी सिंह ने परिवार प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम में कोकपाड़ा की पंसस काजल भालूक और पीएम श्री उच्च विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. संगम की अध्यक्षता लीना भगत ने की, जबकि मंच संचालन शिवानी मंगराज ने किया. कार्यक्रम में कुल 115 माताएं शामिल हुईं और 10 प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस अवसर पर दीपिका मन्ना और अमिता शंड को “विशिष्ट माता सम्मान” से सम्मानित किया गया. छात्राओं ने लक्ष्मीबाई केलकर और सावित्रीबाई फुले की वेशभूषा में प्रस्तुति देकर उनकी ऐतिहासिक और प्रेरणादायक भूमिकाओं को जीवंत किया. अंत में विद्यालय समिति के सदस्य रेखा रानी दास, तापस कुमार पात्र, कमलाकांत प्रमाणिक, विजय भंडारी, जगन्नाथ कुईला और मोहिनी मोहन महतो ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मानसी मंगराज, सीमा राय, पपिया साव, सीमा बेसरा, अमरजीत महतो, तापस कुमार दास और सरस्वती कामिला की भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

