घाटशिला. एचसीएल/आइसीसी की ओर से प्रायोजित 31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के आठवें दिन रविवार को मऊभंडार मैदान में चार मुकाबले खेले गये. पहले मैच में सोमिया इलेवन जमशेदपुर ने 9 विकेट से, दूसरे मैच में लालडीह व्बॉयज धरमबहाल ने 10 विकेट से, तीसरे मैच में पार्थ इलेवन जमशेदपुर ने 6 विकेट से तथा चौथे मैच में चंदन स्ट्राइकर्स जमशेदपुर ने 49 रनों से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया.
सोमिया इलेवन की 9 विकेट से जीत :
पहला मुकाबला फैमिली व्बॉयज रुगड़ीसाईं केएनडी बनाम सोमिया इलेवन जमशेदपुर के बीच खेला गया. जमशेदपुर की टीम टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए फैमिली व्बॉयज रुगड़ीसाईं ने 8 ओवर में 58/9 रन बनाये. शंकर ने 13 और संजय ने 12 रन बनाये. जवाब में सोमिया इलेवन ने मात्र 3.3 ओवर में बिना विकेट खोये 59 रन बनाकर मैच जीत लिया. धीरज ने नाबाद 39 और राज ने 11 रन बनाये.लालडीह व्बॉयज की 10 विकेट से आसान जीत :
दूसरे मैच भुईयांडीह क्रिकेट क्लब जमशेदपुर बनाम लालडीह बॉयज धरमबहाल के बीच खेला गया. धरमबहाल की टीम टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. भुईयांडीह की टीम ने 8 ओवर में 57/5 रन बनाये. शैंकी ने 25 और विकास शर्मा ने 16 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए लालडीह बॉयज धरमबहाल ने 4.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 58 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया. बंटी ने नाबाद 35 और सुरजीत ने 21 रन बनाये.
पार्थ इलेवन जमशेदपुर की 6 विकेट से जीत :
तीसरे मुकाबले शक्ति इलेवन केंदाडीह और पार्थ इलेवन जमशेदपुर के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए शक्ति इलेवन की टीम 7 ओवर में 35 रन पर सिमट गयी. मोहसिन ने 11 और अंजान ने 8 रन बनाये. जवाब में पार्थ इलेवन ने 3 ओवर में 4 विकेट खोकर 39 रन बनाते हुए जीत दर्ज की. शुभम ने 18 और अशोक ने 14 रन बनाये.
चौथे मैच में जमशेदपुर की टीम जीती :
चौथा मैच चंदन स्ट्राइकर्स जमशेदपुर एवं सुपर इलेवन बागजाता मुसाबनी के बीच खेला गया. टॉस जीत कर जमशेदपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 116/5 रन बनाये. मणि ने 44 और सूरज ने 38 रन की शानदार पारी खेली. जवाबी पारी में सुपर इलेवन की टीम 8 ओवर में 67 रन पर ऑलआउट हो गयी. मैचों का संचालन अंपायर एके राय, एस भट्टाचार्य, चेतन सिंहा व एस मजूमदार ने किया. स्कोरिंग की जिम्मेदारी परमजीत सिंह व गुरुबच्चन सिंह ने निभाई, जबकि उद्घोषक की भूमिका जयंत कुमार उपाध्याय, नरेंद्र कुमार राय व जयंतो दास ने निभाई.
जाहातु को हरा बाड़ाघाट बना विजेता
मुसाबनी. सुरदा वेलफेयर मैदान में सुरदा ब्वॉयज क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को अखिल स्पोर्टिंग क्लब बाड़ाघाट और एमबीएस जाहातू के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में अखिल स्पोर्टिंग ने पेनाल्टी शूटआउट में एमबीएस जाहातू को एक गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया. मुख्य अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन और आदिम जनजाति उत्थान मंच के जिलाध्यक्ष लोबिन सबर ने विजेता और उपविजेता एमबीएस को नगद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. विजेता बाडाघाट को 20,000 रुपये, उपविजेता टीम को 15,000 रुपये, तीसरे स्थान पर रही मुर्मू ब्रदर्स सोहदा और चौथे स्थान की एबीसी जगन्नाथपुर को 8-8 हजार रुपये दिये गये. मौके पर गौरांग माहली, सुभाष मुर्मू, गीता माहली, धनु मुर्मू, सुना मुर्मू, रविंद्र राज, गणेश टुडू, विराम टुडू, गणेश सोरेन, कन्हाई मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

