चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड में गोविंदपुर से कमारीगोड़ा, पुरनापानी होते हुए जुगीतोपा तक नहर का निर्माण चल रहा है. प्रकाश एसोसिएट्स ठेका कंपनी पिछले ढाई वर्षों से काम कर रही है. निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरतने की शिकायत मिल रही है. कमारीगोड़ा के समीप नहर बनने के साथ दरकने लगी थी. प्रभात खबर ने समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद ठेका कंपनी ने लीपापोती कर दी. जहां-जहां दरार आयी थी, उसे प्लास्टर से ढंक दिया गया. दोबारा फिर उसी स्थान पर दरार आ गयी. उक्त समाचार प्रकाशित करने के साथ-साथ विभागीय पदाधिकारी को सूचित किया गया. एक बार फिर संवेदक ने दरार के प्लास्टर को छुड़ाकर दोबारा प्लास्टर करना शुरू कर दिया है. कमारीगोड़ा में निर्मित नहर पूरी तरह से दरक चुकी है. इसे आसानी से देखा जा सकता है. पिछले दिनों निरीक्षण के लिए पहुंचे परियोजना के मुख्य अभियंता रामनिवास प्रसाद से इस संबंध में पूछा गया था. उन्होंने कहा था कि कहीं भी नहर टूटी है, तो उसे हटाकर पूरी तरह से संवेदक से बनवाया जायेगा. उन्होंने कहा था कि नहर निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. इसके बावजूद ठेका कंपनी बार-बार लीपापोती कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है