वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण अटका था काम
संवाददाता, घाटशिला
घाटशिला प्रखंड के फूलडुंगरी, बुरुडीह, झाटीझरना से लेकर झारखंड की अंतिम सीमा बालीडीह गांव तक प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण के लिए भू-अर्जन विभाग द्वारा सर्वे का काम शुक्रवार को पूरा कर लिया गया. साथ ही प्रभावित परिवारों की वंशावली तैयार करने का काम भी पूर्ण कर लिया गया है. सर्वे कार्य का नेतृत्व कर रहे अमीन कुमार श्यामल ने बताया कि कुल 24.100 किलोमीटर लंबाई में फैले इस मार्ग पर 16 गांव आते हैं. इन सभी गांवों की जमीन, घर, बाउंड्री और आबादी का पूरा सर्वे करने के बाद रिपोर्ट जिला भू-अर्जन कार्यालय को भेज दी जायेगी. उन्होंने बताया कि फूलडुंगरी से पावड़ा तक सड़क की चौड़ाई लगभग 10 मीटर है, जबकि पावड़ा से आगे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में चौड़ाई 15 से 20 मीटर तक मिलती है. पावड़ा के कुछ हिस्सों में लोगों की बाउंड्री सड़क चौड़ीकरण में आ रही है. इसकी जानकारी रिपोर्ट में शामिल की गयी है.
फूलडुंगरी से झाटीझरना तक 135 करोड़ से बनेगी सड़क
फूलडुंगरी से झाटीझरना के बालीडीह तक सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीण लंबे समय से आंदोलनरत रहे हैं. पथ निर्माण विभाग द्वारा 135 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का शिलान्यास 24 अक्तूबर 2024 को पूर्व मंत्री रामदास सोरेन और सांसद विद्युत वरण महतो ने किया था. पर वन विभाग से अनुमति नहीं मिलने तथा वंशावली निर्माण में देरी होने के कारण काम अटका था. अब सर्वे पूरा होने के बाद ग्रामीणों में उम्मीद जगी है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. प्रभावित लोगों को मुआवजा भुगतान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

