10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : गर्मी बढ़ते ही बढ़ा लोड, बिजली कटौती से लोग में आक्रोश

गर्मी बढ़ते ही बढ़ा लोड, बिजली कटौती से लोग में आक्रोश

घाटशिला. गर्मी बढ़ने के साथ बिजली कटौती शुरू हो गयी है. घाटशिला व आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार की रात कई बार बिजली कटौती हुई. इससे लोगों में नाराजगी देखी गयी. लोगों ने कहा कि गर्मी में इस तरह बार-बार बिजली काटना उचित नहीं है. जन जीवन प्रभावित हो रहा है. वर्तमान में 33 केवी विद्युत आपूर्ति सभी विद्युत उपकेंद्रों में जारी है. प्रतिदिन लगभग 24 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है, जो सामान्य दिनों के लिए पर्याप्त मानी जाती है. हालांकि, गर्मी अधिक बढ़ने पर बिजली की मांग 30 मेगावाट तक पहुंच सकती है. ऐसे में व्यवस्था को स्थिर बनाए रखने के लिए अतिरिक्त तैयारी की आवश्यकता है. गालूडीह के आसपास के क्षेत्र के लोग काफी समय से उलदा विद्युत सब स्टेशन की मांग कर रहे हैं. उनकी यह मांग अब पूरी हो गयी है. बहुत जल्द विद्युत सब स्टेशन का कार्य शुरू किया जायेगा.

अनुमंडल में 43 हजार उपभोक्ता

घाटशिला अनुमंडल के तीनों प्रखंड घाटशिला, मुसाबनी और डुमरिया में कुल 43 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं. उन्हें फिलहाल औसतन 22 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इस समय सात सब स्टेशनों के जरिये 24 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति हो रही है. गर्मी बढ़ने के साथ लोड बढ़ने लगा है.

दिन में चार बार शट डाउन के समय तय : कनीय अभियंता

विद्युत विभाग के कनीय अभियंता आकाश धल ने बताया कि घाटशिला प्रखंड में 23 हजार, मुसाबनी में 12 हजार और डुमरिया में 8 हजार उपभोक्ता हैं. विभाग ने गर्मी में बढ़ती मांग को देखते हुए आवश्यकतानुसार विद्युत वितरण की योजना बनायी है. वर्तमान में शट डाउन के लिए दिन में चार निर्धारित समय तय किए गएये हैं. सुबह 9:30 से 10:30, दोपहर 1:00 से 2:00, शाम 4:30 से 5:30 और रात 9:00 से 10:30 बजे तक.

डीवीसी और जेबीवीएनएल दोनों से जुड़ेंगे सब स्टेशन

घाटशिला क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बिजली की आपूर्ति झारखंड स्टेट ग्रिड और डीवीसी (दामोदर वैली कॉर्पोरेशन) के माध्यम से की जा रही है. डीवीसी से अमाईनगर, मुसाबनी, डुमरिया और बनालोपा को 33 केवी लाइन के जरिये आपूर्ति की जा रही है. विभाग का लक्ष्य है कि सभी सब स्टेशनों को डीवीसी और झारखंड विद्युत निगम दोनों से जोड़ दिया जाये, ताकि आपात स्थिति में किसी भी स्रोत से सप्लाई सुनिश्चित की जा सके.

नये ग्रिड और सब स्टेशन से मिलेगी राहत

कनीय अभियंता आकाश धल ने बताया कि सुरदा ग्रिड का कार्य बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है. इसे अमाइनगर सब स्टेशन से जोड़ा जायेगा. गालूडीह के उलदा क्षेत्र में एक नया विद्युत सब स्टेशन निर्माणाधीन है, जिससे घाटशिला प्रखंड के उपभोक्ताओं को और अधिक स्थायी व सुदृढ़ बिजली आपूर्ति मिलेगी.

प्राकृतिक आपदा में होती है हल्की दिक्कत

झाटीझरना पंचायत क्षेत्र में बारिश व तेज आंधी के कारण कभी-कभी बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है, लेकिन स्थिति सामान्य रूप से बेहतर है. सुधार की दिशा में प्रयास जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel