29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बाहरी डॉक्टर राज्य में नहीं टिकते, झारखंड को पैदा करना होगा चिकित्सक : रामदास

बाहरी डॉक्टर राज्य में नहीं टिकते, झारखंड को पैदा करना होगा चिकित्सक : रामदास

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के पायरागुड़ी-बिरहीगोड़ा स्थित जेएनआरसी, आइएनसी और कोल्हान विवि से एफिलिटेटेड सरदार पटेल ग्रुप ऑफ एजुकेशन कॉलेज में सोमवार को बीएससी नर्सिंग कोर्स का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित किया. विद्यार्थियों ने गणेश वंदना की. छात्राओं ने स्वागत नृत्य-गीत प्रस्तुत किया. इस दौरान नर्सिंग कैपिंग सेरेमनी सह लैंप लाइटिंग आयोजित हुआ. प्रिंसिपल रेखा मिश्रा ने नर्सिंग की विद्यार्थियों को कर्तव्यनिष्ठता की शपथ दिलायी. कॉलेज के डायरेक्टर उपेंद्र प्रसाद ने मंत्री को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

हर गांव में एक डॉक्टर व एक नर्स तैनात करने के पक्ष में सरकार:

मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि उपेंद्र प्रसाद ने ग्रामीण क्षेत्र में नर्सिंग कॉलेज खोलकर सराहनीय कार्य किया है. झारखंड में डॉक्टरों की कमी है. राज्य सरकार की सोच है कि झारखंड में डॉक्टर पैदा हों. हर गांव में एक डॉक्टर और एक नर्स हो. विद्यार्थी झारखंड में बेहतर शिक्षा प्राप्त कर अपने राज्य में डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करें. बाहरी लोग यहां डॉक्टर की पढ़ाई करते हैं, लेकिन झारखंड में रहकर मरीजों की सेवा नहीं करना चाहते. मंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई पूरी करें. कोर्स के बाद कुछ न कुछ जॉब जरूर मिलेगा. सरकार एएनएम, जीएनएम, नर्स के लिए रोजगार सृजन करेगी. एमजीएम को दूसरा रिम्स के रूप में जल्द विकसित किया जायेगा.

घाटशिला बन रहा शिक्षा का हब

शिक्षा मंत्री ने कहा कि घाटशिला क्षेत्र शिक्षा का हब बन रहा है. घाटशिला क्षेत्र में लगभग सभी प्रकार के कॉलेज हैं. नर्सिंग कॉलेज की कमी पूरी हो गयी. पंडित रघुनाथ मुर्मू विवि भी बहुत जल्द शुरू होगा. कुलपति और रजिस्ट्रार की नियुक्ति होने के बाद काम शुरू हो जायेगा. मुसाबनी में इंजीनियरिंग कॉलेज बनेगा. हर प्रखंड में एक डिग्री कॉलेज सरकार की सोच है. सोनादेवी विवि इसी प्रखंड में संचालित है.

मौके पर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल प्रभारी डॉ आरएन सोरेन, धालभूमगढ़ सीएचसी प्रभारी डॉ गोपीनाथ माहली, डॉ सपन महतो, डॉ श्रवण कुमार, प्राचार्य रेखा मिश्रा, मो मकशूद, शब्बत तब्बसूम, झामुमो नेता जगदीश भकत, कालीपद गोराई, ग्राम प्रधान बासंती प्रसाद सिंह, प्रभाकर गिरि, खुदीराम महतो, दुर्गाचरण मुर्मू, वकील हेंब्रम, बाबूलाल मुर्मू, रतन महतो, मंटू महतो, अशोक महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel