15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : साहित्य अकादमी के मंच पर कविता पाठ करेगी पोटका की मोनिका सिंह

भूमिज युवा मोनिका को विशेष आमंत्रण मिला

पोटका. साहित्य अकादमी (भारत सरकार) के तत्वावधान में बिहार सरकार के सहयोग से ‘उन्मेष : अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव’ के तीसरे संस्करण का आयोजन 25 से 28 सितंबर 2025 तक पटना में होगा. इसमें भारत और विदेश से लगभग 600 लेखक, विद्वान, समीक्षक, अनुवादक, साहित्यिक हस्तियां और अन्य शामिल होंगे.

महोत्सव में 25 सितंबर को, ‘द जॉय ऑफ लाइफ :

ट्राइबल पोएट मीट’ का आयोजन होगा. पोटका प्रखंड के तिरिलडीह की भूमिज युवा मोनिका सिंह को भूमिज कविता पाठ के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. इसके लिए साहित्य अकादमी के सचिव डॉ के श्रीनिवासराव ने विधिवत पत्र भेजा है. मोनिका सिंह को मानदेय के साथ-साथ पटना में ठहरने के लिए सारी सुविधा मिलेगी.

भूमिज भाषा स्कूल की शिक्षिका हैं मोनिका सिंह:

पोटका की तेंतला पंचायत अंतर्गत तिरिलडीह गांव निवासी 24 वर्षीय मोनिका सिंह टाटा स्टील फाउंडेशन और ओयोन आखड़ा, तिरिलडीह से संचालित भूमिज भाषा स्कूल की शिक्षिका हैं. वह जनजातीय भूमिज कविता पाठ व गीत में काफी रुचि लेती है. वह स्नातक में अध्ययनरत है. साहित्य अकादमी के अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेनेवाली पहली भूमिज युवा होगी.

कविताएं लुप्तप्राय जनजातीय भाषा और साहित्य को संरक्षित करने का माध्यम’:

साहित्य अकादमी के सचिव डॉ के श्रीनिवास राव ने पत्र में कहा है कि भारतीय जनजातीय कविता हमारी समृद्ध मौखिक परंपराओं, जीवित वास्तविकताओं और प्रकृति के गहरे संबंध की झलक देती है. यह सामाजिक पहचान को परिभाषित करती है. इसे मंच पर प्रस्तुत किया जाता है, ‘पाठ या वाचन के रूप में’ तो जनजातीय भाषाओं की लयात्मक लय लोक धुनों और पैतृक स्मृतियों से मिलकर विस्थापन, पारिस्थितिकीय संतुलन, आध्यात्मिक विश्वास और सामाजिक अन्याय जैसे विषयों को जीवंत करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel