पोटका. तेंतला पंचायत के गितीलता स्थित रंभा कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा ””””रोल ऑफ एआइ इन मॉडर्न एजुकेशन”””” विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को किया गया. इसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और बेहतरीन पीपीटी प्रजेंट किया. इस प्रजेंटेशन में छात्र अंकित कुमार सिंह, सलोनी सरदार और सुनिधि कुमारी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. कॉलेज की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के सचिव गौरव बच्चन ने कहा कि रंभा कॉलेज के स्नातक विभाग में हर विषय से संबंधित सेमिनार होते हैं. इस कंप्यूटर साइंस के सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता के शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते महत्व और नवाचारों से अवगत कराना था. यहां आईक्यूएसी इंचार्ज डॉ किशन शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी हर विभाग द्वारा इस तरह के ज्ञानवर्धक सेमिनार होते रहेंगे ताकि विद्यार्थियों को अपने विषय से संबंधित अद्यतन जानकारी मिलती रहे. कार्यक्रम संचालन कंप्यूटर साइंस विभाग के लेक्चरर नाजिश कामरान ने की. धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल कुमारी ने प्रस्तुत किया. मौके पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कल्याणी कबीर, डॉ भूपेश चंद, डॉ. सतीश चंद्र, असिस्टेंट प्रोफेसर रश्मि लुगुन और असिस्टेंट प्रोफेसर मंजू गगराई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

