20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum news : झारखंड में साक्षरता दर को बढ़ाने को सरकार कर रही पहल : मंत्री

मुसाबनी में मानसी प्लस परियोजना का एक दिवसीय स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम आयोजित

मुसाबनी.मुसाबनी प्रखंड कार्यालय के पास के मैदान में एक दिवसीय स्वास्थ्य संवाद का आयोजन मानसी प्लस परियोजना जमशेदपुर की ओर से हुआ. मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है. शिक्षा विकास के लिए महत्वपूर्ण है. मौजूदा समय में मॉडल स्कूल समेत कई अन्य शिक्षण संस्थाओं का विकास किया जा रहा है. झारखंड में साक्षरता दर अन्य राज्यों की तुलना में कम है. आने वाले दिनों में राज्य में शत प्रतिशत साक्षरता के लक्ष्य को हासिल करना है. इसके लिए सभी को आगे आना होगा. सभी के प्रयास से इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हो रहा है.

शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत

मंत्री ने कहा राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है. मंत्री ने कहा कि मुसाबनी में बंद पड़े पुराने सीएचसी भवन के स्थान पर एक नया अस्पताल बनाने के लिए हुए प्रयासरत हैं. मंत्री ने सहिया, एएनएम, सेविका और मानसी मित्र द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की. इस दौरान सुरेन मुर्मू, लखन मुर्मू, दूला बेसरा, सुधारानी बेसरा समेत कई झारखंड आंदोलनकारी को मंत्री ने सम्मान पत्र दिया. वहीं, मंत्री ने सावित्रीबाई फुले योजना के लाभ को के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. जेएसएलपीएस की महिला समूहों को क्रेडिट लिंकेज के तहत चेक का वितरण किया.

ये थे मौजूद

रामदेव हेमरम, बीडीओ अदिति गुप्ता, सीओ ऋषिकेश मरांडी, जगदीश भकत, प्रधान सोरेन, कानू सामंत, प्रकाश हेस्सा, डॉ विवेक मिश्रा, किरण बेसरा समेत सेविका, सहायिका, एएनएम मानसी प्लस के लोग आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel