घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की काड़ाडुबा पंचायत में मंगलवार को आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का विधिवत शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, सीओ निशांत अंबर, अनुमंडल अस्पताल घाटशिला के प्रभारी डॉ आरएन सोरेन और मुखिया माही हांसदा ने किया. यह आयोजन टाटा स्टील फाउंडेशन के तत्वावधान में मानसी प्लस परियोजना के तहत किया गया. राष्ट्रीय पोषण माह 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगा. कार्यक्रम में जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने कहा कि मानसी प्लस परियोजना के माध्यम से सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है. रसायनिक उर्वरक और कीटनाशकों के अत्यधिक प्रयोग से खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता प्रभावित हुई है. ऐसे में लोगों को अपने आसपास उपलब्ध पोषक तत्वों से भरपूर स्थानीय खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए. सीओ निशांत अंबर ने कहा कि जन्म से ही पोषण पर ध्यान देना जरूरी है. इससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होगा. अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डॉ आरएन सोरेन ने कहा कि कुपोषण दूर करने के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ लें. कम उम्र में शादी नहीं करने से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी होगा. मुखिया माही हांसदा ने काड़ाडुबा पंचायत को मानसी प्लस की आदर्श पंचायत बनाने का संकल्प व्यक्त किया. मौके पर मानसी प्लस की प्रखंड संयोजक सुनीता देवी, मानसी मित्र मनोरमा दास, जयश्री नामाता, गंधेश्वरी भकत, विमल दास, आंगनबाड़ी सेविकाएं, स्वास्थ्य सहिया समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

