घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत स्थित एमकेवायसी माकड़ा कालापाथर के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हुआ. इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने भाग लिया.
फाइनल मैच का उद्घाटन घाटशिला की जिला पार्षद देवयानी मुर्मू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किक मारकर किया. फाइनल मुकाबले में याराना एफसी नरवा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एसके एफसी चाकुलिया को हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम को 30 हजार रुपये का नगद पुरस्कार मिला, जबकि उपविजेता टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया. पुरस्कार वितरण जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने किया. मौके पर देवयानी मुर्मू ने कहा कि झारखंड सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रति गंभीर नहीं है, खेल नीति का लाभ अब तक खिलाड़ियों तक नहीं पहुंच पाया है, और सरकार खेल प्रतिभाओं को उचित मंच देने में विफल रही है. मैच की रनिंग कमेंट्री कमल हेंब्रम ने की. कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पूर्णचन्द्र हांसदा, शिबारण महतो, सिदो हांसदा, श्याम सोरेन, काली हांसदा, राम सोरेन, तारकनाथ महतो, पवन टुडू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेल प्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

