23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : यह चुनाव बाबा को श्रद्धांजलि देने का है, मेरी जीत पक्की – सोमेश

झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन टिकट मिलने के बाद गुरुवार की सुबह गालूडीह पहुंचे. यहां झामुमो कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

गालूडीह .

झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन टिकट मिलने के बाद गुरुवार की सुबह गालूडीह पहुंचे. यहां झामुमो कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. सोमेश सोरेन ने गालूडीह में जोनल कार्यालय खोलने के लिए स्थल का निरीक्षण किया. कार्यकर्ता के साथ बैठक कर शुक्रवार को नामांकन को लेकर रणनीति बनायी. सोमेश सोरेन ने कहा कि कल नामांकन के पहले शहीद सुनील महतो-प्रभाकर महतो को नमन करेंगे. रंकिणी मंदिर में पूजा कर बाबाजी से आशीर्वाद लेंगे फिर घाटशिला जायेंगे. नामांकन में पूरे विधान सभा के कार्यकर्ता और नेता भाग लेंगे. जन सभा में सीएम के साथ कई मंत्री आयेंगे. यह सीट बाबा रामदास सोरेन की थी और रहेगी. इस सीट से झामुमो की जीत होगी. मैं अकेले नहीं पूरे विधान सभा के एक-एक कार्यकर्ता रामदास सोरेन बनकर चुनाव लड़ेंगे. जीत दर्ज कर बाबा रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देंगे. यह चुनाव बाबा को श्रद्धांजलि देने का चुनाव है. मौके पर झामुमो नेता जगदीश भकत, कालीपद गोराई, दुलाल चंद्र हांसदा, मंगल सिंह, काला सरकार, निर्मल चक्रवर्ती, भूतनाथ हांसदा, निखिल महतो, नवो महतो, विमल मार्डी, देवदास शर्मा, ओपू सरकार, हुडिंग सोरेन, फूलचांद टुडू आदि उपस्थित थे.

आज नामांकन करेंगे सोमेश, सीएम की सभा भी

घाटशिला.

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर गुरुवार को एक होटल में महागठबंधन की ओर से प्रेसवार्ता की गयी. इसमें झामुमो, कांग्रेस, राजद, सीपीआइ और आइयूटीयूसी के नेताओं ने भाग लिया. सभी ने सर्वसम्मति से संकल्प लिया कि पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाया जायेगा. प्रेसवार्ता में झामुमो के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य सरकार के कई मंत्री, विधायक और महागठबंधन के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि सोमेश चंद्र सोरेन दोपहर 2 बजे नामांकन दाखिल करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel