24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Potka News : जय गौर निताई, राधे-राधे के जयघोष से गूंजा सानग्राम

पोटका : सानग्राम पंचायत के 15 गांव के बीच हरिनाम संकीर्तन का वाद्ययंत्र वितरित

पोटका. राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर पोटका प्रखंड की सानग्राम पंचायत के मदनसाई टोला (मुकुंदपुर) में एक समारोह आयोजित हुआ. जिसमें विधायक संजीव सरदार ने 15 मूलवासी गांवों के दलों के बीच हरिनाम संकीर्तन के लिए वाद्ययंत्र श्रीखोल (मृदंग), हारमोनियम व करताल का वितरण किया. वाद्ययंत्र पाकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. पूरे कार्यक्रम के दौरान जय गौर निताई, राधे-राधे के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा. विधायक ने कहा कि आगे हमारा प्रयास होगा कि सनातन धर्म की रक्षार्थ मूलवासी गांव में हरि मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों को संरक्षित, सुरक्षित रखने का, जिसके लिए गांव की ओर से जो भी सकारात्मक पहल की जायेगी, वे हमेशा साथ रहेंगे. यह वाद्ययंत्र वितरण वितरण की शुरुआत डोमजुड़ी से की गयी थी, जिसके बाद मुकुंदपुर में किया जा रहा है. आगे भी जारी रहेगा. मौके पर पंडित सुधांशु शेखर मिश्रा, मुखिया अभिषेक सरदार, हीरामणि मुर्मू, ग्राम प्रधान शंकर देव, तारिणीसेन दास, बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन, पोदों हांसदा, बबलू दास, नवद्वीप दास, विद्यासागर दास, रजनी षाड़ंगी, हीतेश भकत आदि उपस्थित थे.

इन गांवों को मिले वाद्ययंत्र

श्रीश्री राधा कृष्ण जयतु (पिछली), राधा गोविंद संप्रदाय (दोड़कासाई), भंज संकीर्तन संप्रदाय (छोटा आमदा), रामानंद मंडल संकीर्तन संप्रदाय ( बागलता), महालक्ष्मी कीर्तन संप्रदाय (पोड़ाभालकी), श्रीं रासबिहारी कीर्तन संप्रदाय (मझगांव), बदन दास संकीर्तन संप्रदाय (बीरगांव), संकीर्तन संप्रदाय पेचासाई (मुकुंदपुर), हरगौरी कीर्तन संप्रदाय (पांडूसाई), राधा गोविंद कीर्तन संप्रदाय (कुमड़ाशोल), श्री गोबिंदो कीर्तन संप्रदाय (कालिकापुर), कीर्तन संप्रदाय (जामदा), संकीर्तन संप्रदाय (मदनसाई), गोबिंदो संकीर्तन संप्रदाय राजाबासा (चांदपुर), कीर्तन संप्रदाय (डुमुरिया).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें