21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन बना मुर्मू ब्रदर्स

मुसाबनी में पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के की जयंती पर खेलकूद प्रतियोगिता

मुसाबनी. मुसाबनी नंबर-1 स्थित झामुमो प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के की जयंती मनायी गयी. उनकी आदमकद मूर्ति पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, सचिव सोमाय सोरेन, केंद्रीय समिति सदस्य कानू सामंत समेत लोगों ने माल्यार्पण किया. वहीं, शाम को यदुनाथ बास्के मेमोरियल स्पोर्ट्स और फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन रंगामाटिया फुटबॉल मैदान में हुआ. फुटबॉल का फाइनल मैच पुष्पा राज और मुर्मू ब्रदर्स के बीच खेला गया. मुर्मू ब्रदर्स की टीम विजेता और पुष्पराज की टीम उप विजेता बनी. विजेता टीम को नगद 12000 और उप विजेता टीम को नगद 10000 का पुरस्कार दिया गया. महिला, बालिका और बालकों के बीच विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता हुई.

मौके पर झामुमो नेता संजीवन पातर ,कान्हू टुडू ,जगदीश बास्के, चंद्राय मुर्मू, मातू माडी , प्रियनाथ बास्के, फागू लाल किस्कू, आदिवासी रिक्रिएशन क्लब के सिंगरई हेंब्रम, गणेश मुर्मू ,दीपक टोपनो , होपन टुडू, एसके जेजे इंटर कॉलेज के सचिव जयपाल माझी, प्राचार्य दुखू सिंह हो, बासो हांसदा , रामचंद्र मुर्मू आदि मौजूद थे. मौके पर स्व यदुनाथ बास्के के परिजन भी उपस्थित थे.

आरसी माझी नॉकआउट फुटबॉल मैच में जयरामडीह की 4-0 से जीत

धालभूमगढ़. आदिवासी विकास पुस्तकालय सोनाखून के तत्वावधान में सोनाखुन फुटबॉल मैदान में आरसी माझी नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहा है. मंगलवार को आरएससी जयरामडीह और बीबीकेएमसी कुमीरमुडी के बीच मैच खेला गया. इसमें जयरामडीह के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. जयरामडीह ने 4-0 से मैच में जीत हासिल की. मौके पर सचिव डमन चंद्र सोरेन, उपाध्यक्ष सावना किस्कू, गेम सेक्रेटरी दखिन हांसदा, मंगल हांसदा, गुरुदास हेंब्रम ,जीवन हेंब्रम, धनंजय हेंब्रम, किशु मुर्मू, विक्रम सोरेन, खेल रैफरी दुर्गाचरण मार्डी, मैच रेफरी कालीराम मुर्मू , सुनाराम सोरेन, सिमाल टुडू उपस्थित थे. बुधवार को बल्लू ब्रदर्स और जूनियर बादशाह के बीच मैच खेला जायेगा.

दांदूडीह को हराकर बांसदा की टीम चैंपियन

बरसोल. बरसोल की पारुलिया पंचायत स्थित टोटासाई मैदान में क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. इसका समापन मंगलवार को हुआ. प्रतियोगिता का फाइनल मैच फाइनल मैच बांसदा और दांदूडीही के बीच खेला गया. इसमें बांसदा की टीम ने जीत हासिल की. मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह मुंडा ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel