मुसाबनी. संत बारबरा चर्च मुसाबनी में सोमवार की देर शाम मदर मेरी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया. मदर मेरी की मूर्ति को कंधे पर लेकर अनुयायियों ने चर्च से अस्पताल चौक तक शोभायात्रा निकाली. इसके बाद वापस चर्च में पहुंचे. वहीं, 12 दिन पूर्व लगे झंडे को उतारा गया. चर्च में नवीन प्रेयर का आयोजन किया गया. नवीन प्रेयर में पूर्व शिक्षा मंत्री स्व रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. मदर मेरी से सुख-समृद्धि की मन्नत मांगी. मदर मेरी के जन्मदिन पर निकली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. सोमेश सोरेन मदर मेरी जन्मोत्सव की प्रार्थना सभा में शामिल हुए. माता मरियम से आशीष की कामना की. उन्होंने कहा कि यह दिन हमें प्रेम, करुणा, सेवा और विश्वास के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है. प्रार्थना सभा में मुसाबनी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, डुमरिया प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, झामुमो नेता कान्हू सामंत, विक्रम मुर्मू, केबी फरीद, रामचंद्र मुर्मू, सोमाय सोरेन, गणेश टुडू, विराम मुर्मू, तपन कुंडू, संदीप दास, भगत हांसदा, शेख मोहित, झामुमो महिला मोर्चा की प्रखंड अध्यक्ष मारिया, परिमल दास, सुशीला मार्डी, किरण दास, डी मोसेस, एंथोनी बोस्टीन समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

