7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East singhbhum news : स्कूल में अव्यवस्था है, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, तीसरी का छात्र लापता है, पांच दिनों बाद कार्रवाई हुई : रामदास

घाटशिला में अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय का मंत्री ने किया निरीक्षण, 20 जनवरी से लापता छात्र का अबतक पता नहीं, पुलिस ने एक टीम बनायी

घाटशिला. घाटशिला के अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय ऊपर पावड़ा से तीसरी का छात्र लापता है. सूचना पाकर मंगलवार को मंत्री रामदास सोरेन स्कूल पहुंचकर निरीक्षण किया. उन्होंने छात्रावास से छात्र के गायब होने के संबंध में अबतक हुई कार्रवाई की जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि इस संबंध में पत्राचार हुआ है. छात्र 20 जनवरी को गायब हुआ है, वहीं आवेदन पर रिसीविंग 25 जनवरी है. श्री सोरेन ने कहा कि साफ प्रतीत होता कि छात्र के गायब होने के संबंध में एचएम और वार्डन को जानकारी नहीं थी. जानकारी हुई तो आनन-फानन में कार्रवाई की गयी. थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि अबतक छात्र के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है. एक टीम बनाकर छात्र की बरामदगी के संबंध में कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी शिक्षा व्यवस्था के कारण झारखंड बदनाम हो रहा : मंत्री

श्री सोरेन ने जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) शंकराचार्य सामद से पूछा कि स्कूल में इतनी लापरवाही है. वे इस मामले में क्या कार्रवाई करेंगे. मैं आपके ऊपर छोड़ देता हूं. इन्हीं कारणों से झारखंड की शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. झारखंड बदनाम है. उन्होंने आवासीय विद्यालय के गोदाम का निरीक्षण किया. कुछ सामग्री वार्डन और प्रधानाध्यापक के क्वार्टर में मिली. एचएम और वार्डन के क्वार्टर में गणतंत्र दिवस पर बनी बुंदिया की कड़ाही तेल समेत रखी मिली. श्री सोरेन ने वार्डन और एचएम से पूछा कि गणतंत्र दिवस के दो दिनों बाद भी कड़ाही, बेसन समेत अन्य चीजें पड़ी हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि क्वार्टर में वार्डन और एचएम नहीं रहते हैं.

बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ : खिड़कियों में शीशे व बेड पर मच्छरदानी नहीं

मंत्री ने निरीक्षण में पाया कि आवासीय विद्यालय के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ग के छात्रों के कमरे की खिड़कियों में शीशे नहीं हैं. बच्चों ने ठंड में कैसे रात गुजारी होगी. श्री सोरेन ने डीडब्ल्यूओ से कार्रवाई की मांग की. छात्रों के बेड पर मच्छरदानी नहीं है. ऐसे में मच्छर काटने से बीमार होंगे. स्कूल में सात स्थायी शिक्षक और सात घंटी आधारित शिक्षक हैं. श्री सोरेन ने कहा कि स्थायी शिक्षकों को नियमत: स्कूल में रहना है. वे कक्षाएं करने के बाद चले क्यों जाते हैं?

लापरवाही : शौचालय में ताला, आधा किमी दूर जाते हैं बच्चे

छात्रावास का शौचालय आठ वर्षों से बंद है. शौचालय में ताला लटक रहा है. छोटे-छोटे बच्चे रात में पेशाब लगने पर छात्रावास से आधा किलोमीटर दूर बाहर के शौचालय में जाते हैं. मंत्री ने कहा कि स्कूल में लापरवाही चरम पर है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. शौचालय दो पाइप लगाने के बाद चालू हो सकता है. आज तक इस दिशा में प्रधानाध्यापक व वार्डन ने ध्यान नहीं दिया. यह कहना मुश्किल है.

एचएम के क्वार्टर में मिले साबुन और अन्य सामान

स्कूल के गोदाम के निरीक्षण के बाद मंत्री एचएम के क्वार्टर में पहुंचे. क्वार्टर में ताला लटक रहा था. उन्होंने क्वार्टर का ताला खोलवाया. अंदर जाकर सामग्री देखी. क्वार्टर में नहाने और कपड़ा धोने के साबुन समेत अन्य चीजें मिलीं. श्री सोरेन ने एचएम से पूछा कि गोदाम है, तो क्वार्टर में सामान को क्यों रखा है.

…कोट…

छात्रावास से छात्र के गायब होने की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी है. उपायुक्त से मामले में कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. पुराने छात्रावास को चालू कराने और खिड़की-दरवाजे के मामले में संज्ञान लिया गया है. कमियां को पूरा करने की दिशा में पहल होगी.

शंकराचार्य

, जिला कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel