पटमदा. एसएस प्लस टू हाइस्कूल पटमदा में शनिवार को मिक्स जेंडर (संयुक्त) क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ. इसमें मैरीकॉम एकादश और सायना नेहवाल एकादश के बीच 5-5 ओवरों का मुकाबला खेला गया. यह मैच दो परियों में खेला गया. सायना नेहवाल एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 4 विकेट पर 42 रन बनाये. जवाब में मैरीकॉम एकादश ने 5 ओवरों में 5 विकेट खोकर 43 रन बनाकर जीत हासिल की. दूसरी पारी में सायना एकादश ने 6 विकेट पर 43 रन बनाये, जबकि मैरीकॉम एकादश ने केवल 1 विकेट खोकर 44 रन बनाकर मैच जीता. विजेता टीम की कप्तान ज्योति कुमारी ने बताया कि लड़कियों को खेलने का अवसर कम मिलता है, लेकिन स्कूल में नियमित रूप से ऐसे मैच होने से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है. उपकप्तान आजाद ने कहा कि लड़कियों के साथ खेलना एक नया अनुभव है, जिससे टीम भावना और पारस्परिक समझ में वृद्धि होती है. मौके पर प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार, निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार, क्रिकेटर बृंदावन आदि उपस्थित थे. बताया गया कि घाटशिला के धातकीडीह स्थित उमवि, पटमदा के एसएस प्लस टू स्कूल व बोड़ाम के दिघी भुला उवि में समय-समय पर ऐसे मिक्स जेंडर क्रिकेट मैच आयोजित किये जाते हैं. जिला स्तर पर भी जल्द ही मिक्स जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना बनायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

